मुफ्त यात्रियों की भीड़ से एसी लोकल में पासधारक परेशान,टिकट सत्यापन की मांग
कल्याण-श्रीकेश चौबे:- यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की गई एसी लोकल में फ्री यात्रियों की भीड़ से एसी लोकल में पास धारकों को परेशानी होती है और एसी लोकल में टिकट चेकिंग नहीं होने के कारण एसी लोकल में मुफ्त यात्री बेखौफ सफर कर रहे हैं. इसी को लेकर टिटवाला की रेल यात्री आरती देशपांडे ने एसी लोकल ट्रेनों में नियमित टिकट जांच की मांग की है. .मुंबई लाखों यात्री प्रतिदिन उपनगरीय रेल सेवाओं से यात्रा करते हैं। लोकल ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए यात्रियों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए रेलवे की ओर से एसी लोकल ट्रेनें शुरू की गई हैं.. एसी लोकल को यात्रियों का अच्छा समर्थन भी मिल रहा है। लेकिन इन एसी लोकलों में नियमित टिकट चेकिंग नहीं होने से, अन्य मुफ्त यात्री भी बिना किसी परेशानी के यात्रा कर रहे हैं। इसका खामियाजा एसी लोकल में पास धारकों को भुगतना पड़ रहा है। एसी लोकल रोजाना टिटवाला से 8.33 मिनट पर चलती है लेकिन अंबिवली ,शहद और कल्याण तक इसमें भीड़ हो रही है टिटवाला में एसी लोकल की नियमित यात्री आरती देशपांडे ने आरोप लगाया है कि एसी लोकल में इस भीड़ में 80 प्रतिशत यात्री साधारण टिकट पर या बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं. देशपांडे ने सवाल उठाया है कि एसी लोकल में टिकट चेक नहीं होने के कारण अवैध यात्री लापरवाही से सफर कर रहे हैं और हम एसी लोकल पास खरीदने के लिए हर महीने हजारों रुपये खर्च कर रहे हैं. आज भी वे यात्रा करते हैं.भीड़ का सामना करते हुए उन्होंने रेलवे को लिखित शिकायत की है और एसी लोकल में नियमित टिकट चेकिंग की मांग की है.