Home मुंबई-अन्य राज्य के विकास में पत्रकार की अहम भूमिका-एकनाथ शिंदे

राज्य के विकास में पत्रकार की अहम भूमिका-एकनाथ शिंदे

by zadmin

राज्य के विकास में पत्रकार की अहम भूमिका-एकनाथ शिंदे

नवीन कुमार

मुंबई । पत्रकार का काम केवल समाचार देना नहीं है बल्कि राज्य के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका  है। यह बात राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहीआज पत्रकार दिवस के मौके पर मुंबई स्थित यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान सभागृह में अप्रतिम मीडिया न्यूज नेटवर्क की ओर से आयोजित चौथा स्तंभ राज्यस्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बोल रहे थे। इस मौके पर मंच पर अतिरिक्त मुख्य सचिव नंदकुमार, मुख्यमंत्री कार्यालय के सुविधा कक्ष के महासंचालक राधेश्याम मोपलवार, विट्ठल सहकारी साखर कारखाना के अध्यक्ष अभिजित पाटील, मंत्रालय विधिमंडल पत्रकार संघ के अध्यक्ष मंदार पारकर, फिल्म अभिनेता-निर्देशक मंगेश देसाई, विवेक देशपांडे, रंजीत कक्कड़ और अप्रतिम मीडिया के संचालक डॉ. अनिल फले उपस्थित थे। 

मुख्यमंत्री शिंदे ने प्रकाश कथले (वर्धा), हेमंत जोशी और योगेश त्रिवेदी (मुंबई) को जीवन गौरव पुरस्कार प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने हिंदूहृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग के निर्माण में योगदान देने के लिए मोपलवार और मनरेगा में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए नंदकुमार को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अप्रतिम महावक्ता पुस्तक का भी विमोचन किया। 

You may also like

Leave a Comment