उत्तर प्रदेश, उत्तम प्रदेश हैं यह सर्वोत्तम प्रदेश बने – योगी
संजीव शुक्ल
मुंबई :, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने 4 जनवरी को होटल ताज में उद्यमियों को संबोधित किया। इसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाने की प्रतिबद्धता जताई और बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में विदेशी निवेशकों को आमंत्रित किया है। उन्होंने उद्यमियों से आह्वान किया कि वे उत्तर प्रदेश में निवेश करें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश निवेश के लिए सबसे अच्छा गंतव्य है। उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश है यह सर्वोत्तम प्रदेश बनें। योगी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुंबई में आया हुआ है। उनसे 4 तारीख को जो उद्यमियों की बैठक हुई उसमें बहुत बड़े उद्योग पति नज़र नहीं आये। उसमें अधिकांशतः उत्तर भारत से जुड़े हुए घरेलु उद्यमी शामिल थे। योगी5 जनवरी को भी मुंबई में रहेगें और यहां कई बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगें । योगी ने बताया कि 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में यूपी ग्लोबल समिट है उसकी शुरुवात मुंबई से हो रही है। उन्होंने करोना काल के समय मुंबई से पलायन करके उत्तर प्रदेश वापस जानेवाली बात का उल्लेख करते हुए कहा कि कुछ लोग आते हैं भाषण करके चले जाते हैं लेकिन संकट के समय कौन खड़ा रहता है हमें यह देखना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हम संकट के साथी हैं. मुसीबतों में पलायन नहीं करते, मुकाबला करते हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश की साख की बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग पहले जब बाहर जाते थे, तो अपनी पहचान बताने से संकोच करते थे। आज दुनिया में कहीं भी जाएंगे तो वहां मिलने वाले सम्मान से पेश आएंगे। उन्होंने अपने पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद प्राथमिकताओं के बारे में कहा कि मैं जब आया था तो दो काम किया। तब उत्तर प्रदेश में बेटियां स्कूल नहीं जा सकती थी. बदमाश जबरदस्ती उठवा लेते थे। हर जगह असुरक्षा की भावना थी। पहले काम के तहत हमने ऐसा उपाय किया जिससे बहन बेटियों की सुरक्षा की गारंटी होनी चाहिए। और दूसरा कदम यह उठाया कि अवैध तौर पर कार्य नहीं होना चाहिए। हमने अभियान चलाकर जितने भी गैरकानूनी गतिविधियां हैं बंद कराये। जो बाहुबली थे तथा जबरन जमीन का कब्ज़ा किये थे उनके खिलाफ कार्यवाई की। हमारी सरकार को छह साल हुए हैं।37 साल के बाद पहली बार कोई सरकार पुनः सत्ता में आयी है। योगी ने कहा कि छह साल में कोई दंगा नहीं हुआ। हमने पांच लाख युवाओं को विभिन्न महकमे में नौकरी दी.। यूपी में रिफार्म किया। पुलिस की भर्ती पूरी पारदर्शिता से की गयी। निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कार्य करने के लिए हमने मातहत अधिकारियों को कहा था। हमने कहा दिया था कि हमने स्वतंत्रता दी है लेकिन गलत करोगे तो जितनी छूट दी है उतनी ही सख्ती से कार्रवाई भी करूँगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में 9 एयरपोर्ट क्रियाशील हैं4 अन्य एयरपोर्ट निर्माणाधीन हैं। योगी ने कहा कि हमने ऐसी व्यवस्था की है कि 350 एनओसी एक साथ हो सकती है। उत्तर प्रदेश में चार लाख करोड़ का निवेश पोर्टल के जरिये हुआ। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के बारे में उन्होंने दोहराया कि वहां सुरक्षा का माहौल हैं। वहां कोई जबरदस्ती नहीं कर सकता। नहीं तो लेने के देने पड़ जायेगें। उत्तर प्रदेश पुरुषार्थ की भूमि है। हमारे उद्यमियों ने पुरुषार्थ किया। उन्होंने कहा कि देश में 5 लाख ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की बात हो रही है उसमें उत्तर प्रदेश एक ट्रिलियन डॉलर वाला राज्य बनेगा। यू पी की खूबियां बताते हुए उन्होंने कि उत्तर प्रदेश में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर दिया है। इंटरकनेक्टिविटी है। लॉजिस्टिक हब के लिए उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं। हमारे यहाँ जो नदियां है उसको वाटर- वे की तरह इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। हमारे पास वाटर -वे है इसका उपयोग प्रयागराज तक बढ़ायेगें। अयोध्या से लगी सरयू नदी में भी लायेंगें। उन्होंने कहा कि आजादी के सत्तर साल में यू पी में 12 मेडिकल कॉलेज थे लेकिन हम 35 मेडिकल कॉलेज बनायेंगें। हम इन्वेस्टर समिट के ज़रिये वहां कार्य करेंगें। योगी ने कहा कि देश के बड़े 20 देशों के प्रतिनिधियों को हमने आमंत्रित किया है.. यह आपका आयोजन है इसलिए इसे हमने मुंबई से शुरू किया है। हमारी आठ टीम विदेशों में निवेश के लिए गई थी. उसका अच्छा रिस्पॉन्स मिला। हम विशाल क्रुज़ सेवा शुरू करनेवाले हैं। इसका उद्घाटन 23 जनवरी को प्रधानमंत्री करेंगें। यह वाराणसी से डिब्रुगढ जाएगी। इसमें अगले दो वर्षों के लिए बुकिंग शुरू हो सकेगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राज भवन में जाकर मुलाकात की /उस समय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे , उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ,एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद थे।