वसूली एजेंट से परेशान विधायक
विशेष संवाददाता
नागपुर : महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा के गणपत गायकवाड ने वसूली करने वाले एजेंट से स्वयं की परेशानी की बात बताई। उन्होंने कहा कि मुझ सहित, वसूली एजेंट मेरे भाई, सहित कई रिश्तेदारों को फोन करके परेशान कर रहे हैं धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिसने लोन नहीं लिया उसको भी परेशान किया जा रहा है। पड़ोसी को फोन किया जा रहा है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने रिकवरी एजेंट के लिए गाइड लाइन्स और स्टैंडर्ड प्रोसेसिंग सिस्टम बनाने का आदेश दिया। इस मामले पर गृहमंत्री ने कहा कि इसकी तह तक जाँच की जाएगी।