Home मुंबई-अन्य एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को दी चेतावनी

एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को दी चेतावनी

by zadmin

एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को दी चेतावनी 

नागपुर:मैं खामोश  हूँ क्योंकि मैं सब कुछ जानता हूँ ”, बात निकलेगी तो बहुत दूर तक जाएगी – इस तरह की  लाइनों से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री  एकनाथ शिंदे ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चेतावनी दी है . उस समय सदन में विपक्ष के नेता अजित पवार मौजूद थे। मुख्यमंत्री  शिंदे ने महाविकास अघाड़ी सरकार रहने के दौरान उसकी कार्य पद्धति पर प्रहार किया। शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन 30 दिसम्बर को  शिंदे  विधानसभा में बोल रहे थे। उद्धव ठाकरे विधानसभा सदस्य नहीं है बल्कि विधान परिषद सदस्य है। उद्धव ठाकरे ने शिंदे के ऊपर कई आरोप लगाते हुए उनके बारे में अपमानजनक बातें कही थी। वहीं  विपक्ष के नेता पवार ने भी सरकार को घेरने का प्रयास किया था।  शिंदे ने उसका जवाब विधानसभा के अंतिम सप्ताह के चर्चा के जवाब के दौरान शुक्रवार  को  दिया। उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने एक बार शब्द दिया तो पीछे नहीं  हटे।  मुख्यमंत्री  शिंदे ने कहा कि सरकार के खिलाफ बोलने पर मैंने कार्रवाई नहीं की।  तुम्हारी सरकार थी सरकार के खिलाफ बोलने पर  कार्रवाई  की गयी। लोगों  को  जेल में डाला गया। न्यूज़ चैनल के  राहुल कुलकर्णी, अर्नब गोस्वामी  को जेल जाना पड़ा। विरोध में बोलने वाले  के घर  मुंबई महानगरपालिका  जेसीबी मशीन  लेकर पहुँच गयी।  कंगना राणावत ने विरोध में बोला तो उसका घर तोड़ दिया गया । विधानसभा सदस्य  रवि राणा ने हनुमान चालीसा पढ़ा तो उन्हें जेल भेज दिया गया .उन्हें  13 दिन  वहां रहना पड़ा। उनकी पत्नी नवनीत राणा सांसद हैं उनको भी  जेल जाना पड़ा। नारायण राणे खाना  खा रहे थे उनको पकड़कर पुलिस ले गयी थी ।  उन्हें जेल में डाल दिया गया। हमने किसी को भी जेल में डाला क्या ?  गिरीश महाजन का पूरा कार्यक्रम तैयार किया गया था ,उनको मकोका में डालने के लिए। वह जमानत पर हैं ,लेकिन कई लोग जेल में कभी भी जा सकते हैं। देवेंद्र फडणवीस को अटकाने  का पूरा प्रयत्न  किया था। हमारे सहित कुछ लोगों की जांच कराने का प्रयास किया था. यह सत्ता की मस्ती नहीं तो उस समय  कौन सी मस्ती थी । मैंने किसी अखबार में फोन नहीं किया कि हमारे पक्ष में छापो। झंडा भी हमारा है एजेंडा भी हमारा है। अन्ना हजारे की मांग हमने पूरी कर दी है हमने लोकायुक्त विधेयक पास कर दिया है मुख्यमंत्री , मंत्री को इसमें शामिल करने का साहस दिखाया इसका मतलब समझ जाओ। मैं शांत हूँ , मैं खामोश हूँ क्योंकि मैं सब जानता हूँ , बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी।  शिंदे ने कहा कि हमारी सरकार के आज छह महीने पूरे हो गए हैं यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।  

You may also like

Leave a Comment