Home मुंबई-अन्य उद्धव के रिश्तेदार वरुण सरदेसाई ने बेरोजगारयुवकों से लाखों की ठगी की

उद्धव के रिश्तेदार वरुण सरदेसाई ने बेरोजगारयुवकों से लाखों की ठगी की

by zadmin

उद्धव के रिश्तेदार वरुण सरदेसाई ने बेरोजगारयुवकों से लाखों की ठगी की 
विशेष संवाददाता 

नागपुर:
विधानसभा में शुक्रवार को भाजपा विधायक योगेश सागर ने युवा सेना के सचिव वरुण सरदेसाई का नाम लेते हुए उनसे जुड़ी संस्था पर युवाओं को नौकरी का झांसा देकर आर्थिक धोखाखड़ी करने का आरोप लगाया। उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल खत्म होने के बाद भाजपा के योगेश सागर ने वरुण सरदेसाई और रूपेश कदम से संबंधित संस्था हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड द्वारा बेरोजगार युवाओं से धोखाधड़ी का मामला उठाया। सागर ने कहा कि हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड संस्था ने सरकार से मान्यता प्राप्त होने का झांसा देकर गरीब- बेरोजगार युवाओं से नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की उगाही की। गरीब परिवार के किसानों  ने अपनी जमीन बेच दी  ताकि  नौकरी मिल सके और 10-10  लाख रुपए का भुगतान किया। पैसा मिलने के बाद इन युवाओं को प्रशिक्षण के नाम पर गोंदिया के एक स्कूल में भेज दिया गया, जहां एक स्कूल खोला गया था। ठगे गए युवक गढ़चिरौली, चंद्रपुर जिले के रहने वाले हैं। ठगे जाने का एहसास होने पर इन युवकों ने पैसों की मांग की तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी गई। उन्होंने मुख्यमंत्री के पास शिकायत दायर की है। हालांकि अभी तक उन्हें उनका पैसा नहीं मिला है। सागर ने मांग की कि इस धोखाधड़ी  की जांच की जाए कि इस संस्था ने और कितने लोगों को ठगा है। 

You may also like

Leave a Comment