आर्यन खान मामले के अधिकारी पर कार्रवाई की मांग
विशेष संवाददाता
नागपुर: अभिनेता शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को जेल भेजनेवाले समीर वानखेड़े के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने गुरुवार को सदन में किया। विपक्ष के नेता पवार ने कहा कि आर्यन खान को कोई अपराध नहीं होते हुए जेल में भेजा गया। उस समय इस मामले के जाँच अधिकारी समीर वानखेड़े को वहां से हटाकर सिर्फ उनके मूल महकमें में भेजा गया। उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। अजित पवार ने अंतिम सप्ताह प्रस्ताव पर सदन में बोलते हुए बताया कि नागपुर के शीतकालीन सत्र के दौरान 10 से 12 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। इनमें कई अधिकारी अच्छे हैं, जो सच में गलती करते हैं उनके खिलाफ जरूर कार्रवाई करें लेकिन जो अच्छे अधिकारी हैं उनका निलंबन करना ठीक नहीं है।