विशेष नियोजन प्राधिकरण के जरिए होगा कमाठीपुरा का पुनर्विकास
विशेष संवाददाता
नागपुर ;उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि कमाठी पुरा के पुनर्विकास के लिए स्पेशल प्लानिंग अथॉरिटी बनाएंगे , उसमें म्हाडा को नोडल एजेंसी बनायेगें। कमाठी पुरा , का विकास क्लस्टर डेवलपमेंट के तहत किया जायेगा। ध्यानकर्षण प्रस्ताव के तहत यह मामला वहां के स्थानीय विधायक अमिन पटेल ने उठाया था। पटेल ने विधानसभा में इस मामले को उठाते हुए कहा कि वहां 60 -70 वर्ग फ़ीट की जगह में लोग रह रहे है। हम लोग विगत कई वर्षों से उसके पुनर्विकास की मांग कर रहे हैं। साल 2022 के बजट सत्र में कमाठीपुरा के जल्द विकास की घोषणा की गयी थी। उन्होंने पूछा कि क्या कमाठीपुरा के विकास के लिए कोई बैठक आयोजित की गयी है। जिसके जवाब में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कमाठीपुरा लैंडलॉर्ड वेलफेयर एसोसिएशन, समूह विकास के लिए आगे आया है और सरकार वहां पुनर्विकास करेगी। इस बारे में1 नवम्बर 2022 को बैठक आयोजित की गयी थी। स्पेशल प्लानिंग अथॉरिटी बनाकर और म्हाडा को नोडल एजेंसी बनाकर उसका पुनर्विकास किया जायेगा। इस बारे में मंत्रिमंडल में एक प्रस्ताव पेश किया जायेगा। साथ ही उमर खाड़ी के पुनर्विकास को लेकर व्यवहार्यता रिपोर्ट की जाँच की जाएगी।