Home अपराध उमेश कोल्हे हत्या मामले में उद्धव ठाकरे के फोन की जाँच होगी

उमेश कोल्हे हत्या मामले में उद्धव ठाकरे के फोन की जाँच होगी

by zadmin

उमेश कोल्हे हत्या मामले में उद्धव ठाकरे के फोन की जाँच होगी

नागपुर – विधानसभा में शुक्रवार को रवि राणा ने उमेश कोल्हे हत्या मामले  की जाँच एसआईटी से कराने के लिए की। जिस पर  प्रभारी मंत्री शम्भू राजे देसाई ने आश्वासन दिया कि इस मामले में पुलिस आयुक्तालय  , राज्य गुप्तचर महकमें से पंद्रह दिन में रिपोर्ट मंगाई जाएगी। सदस्य रवि राणा ने सदन में उमेश कोल्हे हत्याकांड मामले को उठाते हुए कहा कि वह हिन्दू विचार के थे। वह हिन्दू विचार का प्रचार प्रसार करते थे। उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा मामले पर उन्होंने एक पोस्ट किया था जिस पर  उनको धमकी मिली  और उसके बाद उनकी हत्या की गयी।  उनकी हत्या शर्मा की पोस्ट शेयर करने के कारण ही की गयी।इस मामले में  एक कांग्रेस नेता के दबाव में उस पर ध्यान नहीं दिया गया। उस समय तात्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का फोन आया कि यह मामला ” रॉबरी ” की तरफ  लो (यानी मामला हल्का कर दो )। इस मामले को दबाओ। राणा ने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और मामले का पर्दाफाश होना चाहिए। उद्धव ठाकरे ने फ़ोन किया था कि नहीं इसकी जाँच की जानी  चाहिए। सरकार की तरफ से  शम्भू राजे देसाई ने जवाब दिया कि पुलिस आयुक्तालय से 15दिनों में रिपोर्ट मंगाई जाएगी।  राज्य गुप्तचर इकाई से जानकारी ली जाएगी। यह मामला एनआईए  के जिम्मे है।  

You may also like

Leave a Comment