विधानभवन में नवजात शिशु के साथ पहुंची विधायक
संजीव शुक्ल
नागपुर: नागपुर में सोमवार को शुरू हुए शीतकालीन सत्र को अटेंड करने नासिक, देवलाली की विधायक सरोज अहिरे अपने नवजात बच्चे के साथ विधान भवन पहुँची। उसके साथ उसकी माँ भी थी। सरोज अहिरे ने ३० सितम्बर महीने में एक शिशु का जन्म दिया था। सत्र का कामकाज अटेंड करने के लिए वह अपने नवजात शिशु को लेकर नागपुर विधान भवन पहुँची। पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं मां भी हूँ और विधायक भी हूँ। मुझ पर बच्चे की ज़िम्मेदारी है और निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की भी। सदन के भीतर नवजात को नहीं ले जाया जा सकता इसलिए उस बच्चे विधायक की मां ने संभाल रखा था। एक अन्य जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि महाविकास अघाड़ी के नेताओं के साथ बैठक के लिए शिवसेना ( उद्धव ठाकरे ) अध्यक्ष सोमवार को नागपुर पहुंचे। गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों को एक सवाल के जवाब में की वास्तविक शिवसेना किसकी है ? के जवाब में शिंदे ने कहा था कि पचास प्रतिशत तो उनके साथ ही है।