मोहम्मदी चैरिटेबल ट्रस्ट ने 100 जरूरतमंद परिवारों को बांटा जीवनावश्यक सामग्री
बोइसर: बीते शुक्रवार को बोईसर पश्चिम के खैरापाढ़ा में पालघर बोईसर मुख्य मार्ग के किनारे बसे लगभग 100 घरों के परिवार वालो को मोहम्मदी चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष ,लायन हबीब मोहम्मद पटेल ने चादर, टावेल,कंबल, 65 स्कूली बच्चों को स्कूल बैग , यूनिफार्म,जूता,चटाई आदि का वितरण किया गया ,इतना ही नही जिला परिषद विद्यालय के बच्चों के लिए खिचड़ी की भी व्यवस्था कराया, बता दे कि प्लास्टिक से घेर कर रहने वाले 100 लोगों का परिवार है जिसमें कुल 300 के आस पास की जनसंख्या है। 85 वर्षीय झिन्नु अंसारी के अनुसार वह झुग्गी बनाकर पिछले 35 वर्षों से रह रहे है, और इस बस्ती के लोग गुब्बारा, बासुरी बेच कर अपना गुजारा करते हैं. छोटे बच्चे कुछ स्टेशनों पर से मांग लाते है , यहां बिजली न होने से बच्चे पढ़ नहीं पाते। पेयजल की सुविधा न होने से 1 किलोमीटर दूर जाकर पानी भरना पड़ता है। वही शरीफा नामक बुजुर्ग महिला बताती है कि इस जगह पर पहले काफी खड्डा था जिसे पाटा गया ,बाद में झुग्गी बना कर रहने लगे। अंसारी बताते है कि 35 वर्षो के बाद फरिश्ता बन कर वसई के पेल्हार निवासी इमरान हबीब पटेल आए और राशन की व्यवस्था के साथ 25 हजार नकद देकर गए थे, उस के बाद लायंस क्लब, ठाणे पालघर जिला मुस्लिम संघटना,मोहम्मदी चैरिटेबल ट्रस्ट आदि हमलोगो की मदद के लिए आगे आए है,.
कार्यक्रम में मोहम्मदी चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष हबीब भाई पटेल , समीर डांगे अध्यक्ष तंझीम ,इरफान भुरे , इस्माइल खान जनरल सेक्रेटरी ,तकी नाचन खजिनदार , इम्रान पटेल , चीफ ट्रस्टी थीम कॉलेज बोईसर , डॉक्टर केमुद गवर्नर लायन्स क्लब , आरती ठाकूर अध्यक्ष लायन्स क्लब- वसई ,रफीक शेख , इरफान सिद्दीकी , मुख्तियार गवंडी ,कौसर शेख , अश्रफ गवंडी , अफजल शेख , हुसेन शेख सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।