चेंबूर एजुकेशन सोसाइटी के स्कूल के छात्रों ने चेंबूर परिसर निकाली संविधान रैली
मुंबई: संविधान दिवस के अवसर पर चेंबूर एजुकेशन सोसाइटी के प्राथमिक विद्यालय ने चेंबूर के गावठाण और सिद्धार्थ कॉलोनी क्षेत्र में 26 नवंबर को संविधान रैली का आयोजन किया गया। इस संविधान रैली में कक्षा पहली से चौथी तक के 435 विद्यार्थियों, समस्त शिक्षकों, अभिभावक संघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य विठ्ठल कांबळे ने श्रोताओं को भारतीय संविधान का महत्व समझाया। सभी उपस्थित को पाठ्य पुस्तक में निहित संविधान की प्रस्तावना (उद्देश्य) को इस चेंबूर गांव के ग्रामीणों के सामने छात्रों द्वारा सामूहिक रूप से सुनाया गया । कई छात्रों ने मराठी और अंग्रेजी में संविधान पर भाषण दिया। छात्रों के बालमन में संविधान के महत्व को बैठाने के लिए स्कूल द्वारा की गई इस पहल की सभी स्तरों पर सराहना हो रही है। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय विठ्ठल ना. पुरव ,जिन्होंने स्कूलों और संस्थानों के निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाई, के पौत्र संजीव पुरव ने छात्रों का मार्गदर्शन किया । चेंबूर एजुकेशन सोसाइटी के प्रधान कार्यवाह जितेंद्र म्हात्रे, विद्यालय समिति अध्यक्ष स्व. भूषणा पठारे ने सरल भाषा में छात्रों को भारतीय संविधान की जानकारी भी दी। गावठाण में नवरात्र उत्सव मंडल, पथारे क्षत्रिय समाज व भुलिंगेश्वर देवालय, लोक गणेशोत्सव मंडल के अध्यक्ष व सिद्धार्थ कॉलोनी के समाजसेवियों रवि गायकवाड, लहू कांबले, राजू गायकवाड़, श्रीमती भारती जमधडे और महिला मंडल तथा पुलिस विभाग का विशेष सहयोग मिला। इन सभी धर्मार्थ संगठनों ने छात्रों को भोजन वितरित किया। स्कूल के प्रिंसिपल ने क्षेत्र के नागरिकों और प्रमुख सहयोगियों को धन्यवाद दिया।संविधान दिवस के इस अनोखे दिंडी समारोह का समापन बड़े उत्साह के साथ हुआ।