ब्रिजस्टोन इंडिया ने मोबिलिटी सोशल इम्पैक्ट अवार्ड्स के विजेताओं की घोषणा की
मुंबई: ब्रिजस्टोन इंडिया ने सोमवार को मोबिलिटी सोशल इम्पैक्ट अवार्ड्स के दूसरे संस्करण के विजेताओं की घोषणा की। इसके अनुसार महाराष्ट्र के तासगाव की संस्था मेंटर्स फाउंडेशन, को “टू व्हील्स ऑफ़ होप – बाइसाइकिल बैंक प्रोजेक्ट” के लिए प्रथम विजेता घोषित किया गया. इस फाउंडेशन के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओ को स्कूलों तक पहुँचने में आने वाली दूरी और मोबिलिटी की चुनौतियों को हल करने के लिए विकसित किया गया है।इस क्रम में मोबिलिटी सोशल इम्पैक्ट का दूसरा पुरस्कार और
ग्रामीण क्षेत्र में अंधेपन के शिकार लोगों का निशुल्क इलाज करनेवाली संस्था नवभारत जागृति केंद्र (एनबीजेके), हजारीबाग, झारखंड, को प्रदान किया गया। जबकि तृतीय पुरस्कार गुवाहाटी की समाजिक संस्था सेंटर फॉर रूरल डेवलपमेंट,को “रिक्शा बैंक” के लिए दिया गया. यह बैंक रिक्शा चालकों को स्व-रोजगार का एक साधन प्रदान करता है. यह बैंक रिक्शा चालकों को स्व-रोजगार का एक साधन प्रदान करता है. इन रिक्शों को विशेष रूप से तैयार किया गया है. जो वजन में हल्का और गुरुत्वाकर्षण तकनीक से युक्त है,जिसमें चालक और सवारी दोनों को कवर करने के लिए इसमें कैनोपी लगा है।
इस अवार्ड चयन के निर्णायक मंडल में चैतन्य, की संस्थापक और प्रबंध न्यासी, डॉ. सुधा कोठारी, ऑटोमोटिव स्किल्स डेवलपमेंट काउंसिल – इंडिया के -सीईओ, अरिंदम लाहिड़ी, नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के महासचिव , प्रशांत रंजन वर्मा, कॉलेज ऑफ सोशल वर्क, निर्मला निकेतन, मुंबई के प्रिंसिपल, डॉ. लिडविन डायस शामिल थे । जूरी में ब्रिजस्टोन इंडिया की तरफ से मुख्य मानव संसाधन अधिकारी , अपूर्व चौबे और मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी राजर्षि मोइत्रा शामिल थे।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लीला पूनावाला और मुख्य वक्ता के रूप में ईएसजी और रिस्पॉन्सिबल बिजनेस के जाने-माने विशेषज्ञ शंकर वेंकटेश्वरन उपस्थित थे. । विजेताओं को कॉरपोरेट्स, एनजीओ(स) और सरकार और स्थानीय प्रशासन के अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में सम्मानित किया गया।