वसई विकास बैंक के चुनाव में 10 नए चेहरे,सहकारी पैनल का वर्चस्व
शिवकुमार शुक्ल
वसई, : वसई विकास बैंक के चुनाव में सहकारी पैनल का वर्चस्व कायम रहा और 10 नए चेहरों को मौक़ा मिला। जबकि तीन पुराने चरों को मतदाताओं ने नकार दिया है. इस तरह इस चुनाव में सहकारी समिति ने 17 में से 13 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि 4 निर्दलीय निर्वाचित हुए हैं. बैंक का चुनाव 17 निदेशकों के पदों पर होना था। जिसमें से 6 सीटों पर चुनाव निर्विरोध हो गया था जबकि शेष 11 सीटों पर कल मतदान हुआ था। मतदाताओं ने मौजूदा निदेशक केवल वर्तक, विकास राउत और विलास वर्तक को खारिज कर दिया। इस चुनाव में बैंक में 10 नए निदेशक चुने गए हैं।कांग्रेस के युवा अध्यक्ष कुलदीप वर्तक को हार का सामना करना पड़ा था। पिछड़ा वर्ग की सीट के लिए भूषण सावे चुने गए,नए चुने गए टीम में . आशा राउत, राजेश पाटिलो,महेश म्हात्रे,गर्वित बूढ़ा,अवनीश वर्तक, वीरेंद्र राउत,जीत चौधरी,शिरीष राउत,जितेंद्र राउत, अभय चौधरी, विवेक चौधरी, तनुजा राउत ,रश्मि सेव,गोविंद डिंडेकर व अमिता पापडे का समावेश है.