राज्य कौशल विश्वविद्यालय देश का आदर्श विश्वविद्यालय बनेगा : राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी
मुंबई:राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने आज यहां कहा कि प्रदेश में नव स्थापित कौशल विश्वविद्यालय युवाओं को आधुनिक प्रवीणता प्रदान करेगा। राज्य के उद्यमियों, शिक्षकों, वैज्ञानिकों, प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को इस विश्वविद्यालय को देश का एक आदर्श विश्वविद्यालय बनाने के लिए ठोस प्रयास करना चाहिए। .
महाराष्ट्र राज्य कौशल विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों की शुरुआत और प्रतीक चिन्ह का अनावरण मंगलवार को राज्यपाल और कुलाधिपति भगतसिंह कोश्यारी की उपस्थिति में एलफिंस्टन तकनीकी संस्थान मुंबई में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार राज्य मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, चिकित्सा विज्ञान में नोबेल पुरस्कार विजेता रिचर्ड रॉबर्ट्स, कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अपूर्व पालकर, महाराष्ट्र स्टेट इनोवेशन सोसाइटी के प्राचार्य डॉ. रामास्वामी एन., विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति और कुछ देशों के वाणिज्य दूत उपस्थित थे।
राज्यपाल ने आगे कहा कि भारत में योग की एक महान परंपरा है और किसी भी कार्य में निपुणता हासिल करने का अर्थ है योग। राज्यपाल ने कहा कि 2014 में पदभार संभालने के एक साल के भीतर ही प्रधानमंत्री ने कौशल विकास मंत्रालय शुरू किया और उसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने कौशल विकास विभाग शुरू किया.
मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि कौशल विश्वविद्यालय के नए भवन का शिलान्यास 60 दिनों के भीतर किया जाएगा और राज्य में मराठी भाषा में कौशल पाठ्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे. श्री लोढ़ा ने कहा कि राज्य में कौशल प्रशिक्षण आंदोलन शुरू किया जाएगा और 1000 कौशल केंद्र खोले जाएंगे. लोढ़ा ने 5 लाख कौशल प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार देने का निर्णय लिया है और उद्योग जगत से इस संबंध में सहयोग करने की अपील की है.
नोबेल पुरस्कार विजेता रिचर्ड रॉबर्ट्स ने कहा कि प्रारंभिक विफलता ही सबसे अच्छा शिक्षक है और छात्रों को ऐसा विषय चुनना चाहिए जो उनके दिल के करीब हो.
विश्वविद्यालय द्वारा साइबर सुरक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, क्लाउड कंप्यूटिंग, उद्योग 4.0, निर्माण प्रबंधन में एम।टेक. कोर्स के साथ-साथ बिजनेस एनालिसिस में स्नातकोत्तर ,कुलपति डॉ. अपूर्व पालकर ने कहा कि विभिन्न आधुनिक विषयों में पाठ्यक्रम, एमबीए और सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। डॉ पालकर ने कहा कि भले ही जनसंख्या में महिलाओं का अनुपात 49 प्रतिशत है, लेकिन कुशल नौकरियों में अनुपात बहुत कम है। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय का विजन डॉक्युमेंट प्रस्तुत किया। विवि के वित्त उप निदेशक विक्रम यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।