मुंबई:- लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर युवा ब्रिगेड एसोसिएशन द्वारा “राष्ट्रीय एकता दिवस” का आयोजन भानबाई निवास, एम.जी.रोड, मुलुंड में किया गया। समारोह की अध्यक्षता डॉ.सचिन सिंह एवं संचालन चन्द्रवीर यादव ने किया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाज सेवी डॉ.बाबुलाल सिंह पटेल, बीरेन्द्र पाठक (अध्यक्ष, महानगरी मित्र मंडल), डॉ.आर.एम.पाल, मैथ्यु चेरियन, बबिता गुप्ता(सचिव-उ.भा.सेल महाराष्ट्र कांग्रेस), दयाशंकर पाल (कराटे प्रशिक्षक),सुरेंद्र मिश्रा,राकेश मिश्रा,विजय ठक्कर, अविनाश पाठक,दक्ष पाल, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. । इस अवसर पर बोलते हुए डॉ.बाबुलाल सिंह पटेल ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने आजादी मिलने के पश्चात देश भर की 650 रियासतों को देश में मिलाकर अखंड भारत का निर्माण किया।इसलिए आज का दिन “राष्ट्रीय एकता दिवस”के रूप में मनाया जाता है। बीरेन्द्र पाठक ने देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा कि आयरन लेडी ने आतंकवाद के सामने न झुकते हुये देश की एकता और अखंडता हेतु आज के दिन अपना बलिदान दिया। डॉ.सचिन सिंह ने कहा कि देश को बर्बाद करने की नियत रखने वाले पाकिस्तान को दो टुकडों में विभक्त कर नये बांग्लादेश का निर्माण श्रीमती इंदिरा गांधी ने किया। चन्द्रवीर यादव ने सरदार पटेल को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये.
मुलुंड में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन
previous post