Home आँगनधर्म-कर्म काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर होगा पंढरपुर मंदिर का विकास,खर्च होंगे 300 करोड़ रुपये

काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर होगा पंढरपुर मंदिर का विकास,खर्च होंगे 300 करोड़ रुपये

by zadmin

काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर पंढरपुर मंदिर का होगा विकास खर्च होंगे 300 करोड़ रुपये
नवीन कुमार

मुंबई । बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर महाराष्ट्र के पंढरपुर मंदिर का विकास किया जाएगा। राज्य के पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर का जिस तरह से विकास करके पर्यटकों को खींचा जा रहा है उसी तरह से पंढरपुर मंदिर का भी विकास करने का निर्णय लिया जा चुका है और इस पर लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। गौरतलब है कि पंढरपुर में भगवान विट्ठल और देवी रुक्मिणी का मंदिर है। यहां लाखों श्रद्धालु आते हैं। यह मंदिर दक्षिण काशी के रूप में भी प्रसिद्ध है। इसलिए राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार ने पंढरपुर मंदिर को विकसित करने का फैसला लिया। मंत्री लोढा ने कहा कि काशी का अपना महत्व है लेकिन पंढरपुर भी चर्चित है। लोढा ने कहा कि लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च करके पंढरपुर मंदिर का कायाकल्प किया जाएगा। यहां लाखों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। उन्हें जिस तरह से काशी में आनंद मिलता है उसी तरह से पंढरपुर में भी आनंद मिलेगा। 

You may also like

Leave a Comment