Home मुंबई-अन्यअन्य राज्य सपा विधायक आजम खान की विधायकी छिनी

सपा विधायक आजम खान की विधायकी छिनी

by zadmin

सपा विधायक आजम खान की विधायकी छिनी 

लखनऊ: रामपुर शहर से समाजवादी पार्टी के विधायक  आजम खान की विधायकी चुनाव आयोग ने छीन ली है. यह कदम आयोग ने भड़काऊ भाषण देने के मामले में उन्हें दोषी करार दिए जाने के बाद उठाया है. इस मामले में गुरुवार को रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें 3 वर्ष की सजा सुनाई थी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आजम खां को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित करने की सूचना विधानसभा सचिवालय को भेजी थी, जिस पर विधानसभा सचिवालय ने उनकी सीट को रिक्त घोषित कर दिया है।भड़काऊ भाषण मामले में रामपुर के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम/विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए निशांत मान ने सपा महासचिव व रामपुर शहर विधायक आजम खां को गुरुवार को तीन साल कैद व छह हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना अदा नहीं करने पर एक माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। 93 मुकदमों में फंसे आजम को यह पहली सजा है। सजा सुनाने के कुछ देर बाद ही उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। सजा के एक दिन बाद ही उनकी विधायकी भी चली गई है। 

You may also like

Leave a Comment