मुंबई: भारत में विभिन्न प्रकार की वित्तीय सेवाओं को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने वाले और सबसे तेजी से विकसित हो रहे प्लेटफॉर्म, एयरपे ने आज उमंग के जरिए 500 से अधिक ई-गवर्नेंस सेवाओं को अपने प्लेटफॉर्म पर सफलतापूर्वक जोड़ने की घोषणा की। इस एकीकरण के बाद, एयरपे से सहायता प्राप्त 5 लाख रिटेलरों का नेटवर्क 500 जिलों, 4,600 गाँवों तथा 35 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में संभावित रूप से भारत के 60 करोड़ नागरिकों को सहज तरीके से ई-गवर्नेंस सेवाएँ उपलब्ध कराएगा। इन सेवाओं के अंतर्गत अटल पेंशन योजना, आयुष्मान भारत, को-विन, आईआरसीटीसी, जीएसटीएन, जीवन प्रमाण, आयकर एवं पासपोर्ट जैसी सेवाएँ शामिल हैं। इस एकीकरण के बाद, एयरपे 500 से अधिक ई-गवर्नेंस सेवाएँ उपलब्ध कराने वाली देश की पहली वित्तीय सेवा कंपनी बन गई है।