शिवसेना के पहले विधायक
महाडिक की बेटी शिंदे खेमे में
पथिक संवाददाता
मुंबई:शिवसेना के पहले विधायक वामनराव महाडिक की बेटी हेमांगी वामनराव महाडिक ने कल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को समर्थन देने की घोषणा की. वह कल वर्षा आवास पर जाकर श्री शिंदे से मुलाक़ात कर अपना समर्थन जाहिर कर दिया.कल की इस घटना से उद्धव ठाकरे खेमे को गहरा झटका लगा है. बता दें कि 20 अक्तूबर 1970 को शिवसेना के पहले विधायक वामनराव महाडिक विधान सभा के लिए चुने गए। 5 जून 1970 को कम्युनिस्ट नेता विधायक कृष्णा देसाई की हत्या कर दी गई थी। श्री देसाई की हत्या के बाद परेल उपचुनाव में उनकी पत्नी सरोजिनी कृष्णा देसाई और शिवसेना के वामनराव महाडिक के बीच सीधा मुकाबला था। इस चुनाव में वामनराव महाडिक ने 1679 मतों से जीत हासिल की थी।मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कई लोग एकनाथ शिंदे का समर्थन में आ रहे हैं। परसों ही शिवसेना प्रमुख बालासाहेब के निजी सहायक थापा भी एकनाथ शिंदे के समूह में शामिल हुए।