Home मुंबई-अन्य बेस्ट ने मनपा से माँगा 450 करोड़ का अनुदान

बेस्ट ने मनपा से माँगा 450 करोड़ का अनुदान

by zadmin

बेस्ट ने मनपा से माँगा 450 करोड़ का अनुदान 

मुंबई. लगातार घाटे में चल रही बेस्ट उपक्रम ने  मुंबई महानगरपलिका से  450 करोड़ रुपए की मांग की है.इस राशि से अवकाश प्राप्त  कर्मचारियों का बकाया भुगतान किया  जाएगा .. बता दें कि मनपा बेस्ट को अब तक 5000 करोड़ की सहायता राशि दे चुका है.  इसके बाद भी बेस्ट आत्मनिर्भर बनने की जगह मनपा के अनुदान पर निर्भर हो गया है.बेस्ट से सेवानिवृत्त हुए 1022 कर्मचारियों को उनकी ग्रेज्युटी का 141 करोड़ और 10,876 कर्मचारियों को अंतिम भुगतान का 183 करोड़ रुपए बकाया है. इसके अलावा अवकाश भत्ता 91 करोड़ तथा हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार 35 करोड़ रुपए ब्याज की रकम को मिला कर कुल 450 करोड़ रुपए की अग्रिम राशि की मांग की गई है.वैसे मनपा ने  वर्ष 2019 से 2022-23 तक 2141.05 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. . इसके अलावा 2022 में 3180.22 करोड रुपए अतिरिक्त अनुदान को मिला कर कुल 5321.27 करोड रुपए बेस्ट को दिए गए हैं. 

You may also like

Leave a Comment