अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की कोर कमेटी की बैठक संपन्न ,महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर
शिवशंकर शुक्ल
नाशिक : यहाँ के सातपुरा स्थित नीमा हाउस मे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की कोर कमेटी की बैठक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह तवर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।इस अवसर संस्था अध्यक्ष तवर ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए शिक्षा पर जोर दिया और कहा कि पहले तलवार और भाला का जमाना था वर्तमान में कलम का है. नाशिक एक तीर्थस्थल है,यहां समाज का एक धर्मशाला भी होना चाहिए जिसके लिए प्रयास करेगे।उन्होंने समाज हित में महिलाओ की भागीदारी बढ़ाने पर जोर देना चाहिए. क्षत्रिय समाज की बैठकों में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को आमंत्रित करना चाहिए.
इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष उद्योगपति भूवाल सिंह ने कहा की गीता में कृष्ण ने कहा है कि सत्ता पर क्षत्रियों का अधिकार है लेकिन क्षत्रिय सत्ता में न के बराबर है हमारे समाज की भागीदारी होनी चाहिए। हमे अपने अधिकार के लिए सामाजिक न्याय के लिए राजनीति में आना होगा क्षत्रियों की सत्ता होगी तभी लोगो को न्याय मिल पाएगा। उन्होंने महासभा को हरसंभव मदद काआश्वासन भी दिया।
मुंबई से आए मुख्यवक्ता युवा समाजसेवी खादी के प्रचारक बाबू ददन सिंह ने कहा कि देश में अनेकों संस्थाएं है और होनी भी चाहिए लेकिंग जब समाज हित ,देश हित या स्वाभिमान की बात हो तो सभी को एकजुट हो जाना चाहिए. जब तक समाज में एकता नहीं होगी तब तक हम सफल नहीं हो पायेंगें। , बैठक के आयोजक व महासभा सचिव रामप्रकाश सिंह ने कहा कि कोई भी संस्था हो तब तक अपने समाज का उत्थान नही कर सकती जब तक उसके हौसले बुलंद और मजबूत न हों. हम सभी को समाज व देश हित में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना है और दबे कमजोर वर्ग के लोगो की हर संभव मदद करना होगा तभी समाज का उत्थान होगा।
शनिवार को हुई सभा में पूरे देश से कोर कमेटी के 17 सदस्य आए हुए थे ,जिस में महा मंत्री हरगोविंद सिंह तोमर , राष्ट्रीय महामंत्री गौरी शंकर सिंह आगरा,राष्ट्रीय महामंत्री मतेंद्र सिंह , राष्ट्रीय महामंत्री गुलाब सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष -फतेबहादुर सिंह सिलवासा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस. पी. एस. राघव ,दिल्ली, ओ.पी. सिंह सलाहकार, राष्ट्रीय महामंत्री आगरा योगेंद्र सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री आगरा सुरेंद्र सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री वीरभद्र सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश प्रकाश सिंह, गोविंद सिंह जाधौन् सलाहकार महाराष्ट्र प्रदेश, संत बहादुर सिंह सलाहकार इत्यादि लोग उपस्थित थे। इनके अलावा पुरे महाराष्ट्रा से जिला अध्यक्ष , उपाध्यक्ष महामंत्री सब मिला कर लगभग 200 लोगो ने हिस्सा लिया . जिसमें उपाध्यक्ष व राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य कृपा शंकर सिंह, महाराष्ट्र उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह , एम.के. सिंह संगठन मंत्री, प्रह्लाद सिंह, गोविंद सिंह, शैलेन्द्र सिंह ,विपुल सिंह ,और आलोक सिंह,. .सर्व प्रथम महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप के पुतले पर पुष्प वर्षा व पुष्प अर्पित कर उनका अभिवादन किया गया।कार्यक्रम मंच का संचालन ठाकुर भरत सिंह ने बहुत अच्छे ढंग से किया। सभी लोगों का सम्मान कराते समय इनके परिचय व , तारीफ में उनके उपर कविता बना कर बहुत अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया।सभा का मुख्य मुद्दा था कि अपने समाज की एकता, संस्था का विस्तार और समाज के पिछड़े वर्ग के उत्थान व आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के बारे में निर्णय करना। सभा में यह भी निश्चित किया गया कि दिसंबर में राष्ट्रीय अधिवेशन राजस्थान में होगा।