Home राष्ट्र टमाटर फ्लू का बच्चों में बढ़ रहा प्रकोप

टमाटर फ्लू का बच्चों में बढ़ रहा प्रकोप

by zadmin

टमाटर फ्लू का बच्चों में बढ़ रहा प्रकोप 

मुंबई,23 अगस्त: कोरोना वायरस ,मंकीपॉक्स के बाद अब एक नई बीमारी सामने आई है जिसका नाम है टमाटर फ्लू। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बीमारी हाथ, पैर,और मुँह से संबंधित है। देश में इस समय इसके मामले ओडिशा में सामने आए हैं। टमाटर फ्लू का सबसे पहला मामला  केरल के कोल्लम में पाया गया। इससे अब तक 82 बच्चे संक्रमित हो गए है। इन संक्रमित बच्चों की उम्र 5 साल से भी कम है। 
 जानकारी के लिए बता दें कि टमाटर फ्लू आंतो के वायरस के कारण हो रहा है जो व्यस्क में दुर्लभ देखा जा रहा है क्योंकि इस वायरस से बचाव के लिए बड़ों के पास पर्याप्त प्रतिरक्षा प्रणाली है। इस वायरस के लक्षणों की बात की जाए तो इसमें तेज बुखार, शरीर में दर्द, जोड़ो में दर्द, थकान शामिल हैं।अब तक देश में जो भी मामले सामने आए है उनमें बच्चों के शरीर पर दाने नजर आ रहे हैं। इस बीमारी के बढ़ते मामलों के सामने आने से  तमिलनाडु, कर्नाटक आदि अलर्ट हो गए हैं।

You may also like

Leave a Comment