Home मुंबई-अन्यपश्चिम उपनगर विधायक राजेश पाटिल ने खानीवडे टोल रोड कराया बंद

विधायक राजेश पाटिल ने खानीवडे टोल रोड कराया बंद

by zadmin

विधायक राजेश पाटिल ने खानीवडे टोल रोड को कराया बंद 

पहले सड़क के गड्ढों को भरें, फिर वसूलें टोल

शिवकुमार शुक्ला 

वसई,:अहमदाबाद हाईवे पर गड्ढों की समस्या एक बार फिर सामने आ गई है और जिले में तलासरी और घोड़बंदर के बीच हाईवे पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और पिछले दो महीनों से मांग और विरोध के बावजूद गड्ढे अभी भी बने हुए हैं. इस पर बहुजन विकास आघाड़ी के बोईसर विधानसभा के विधायक राजेश पाटिल ने इस संबंध में बार-बार टोल वसूलने वाली कंपनी से संपर्क कर लिखित व व्यक्तिगत रूप से गड्ढों को भरने और यात्रियों व चालकों को राहत देने की मांग की है. हालांकि काम इतना मुश्किल हो गया है कि एक ही दिन में पहले वाले से भी बड़ा गड्ढा बन गया और दिन-ब-दिन नए-नए गड्ढे होते जा रहे हैं, जिससे हाईवे की हालत तेजी से ढहने की ओर बढ़ रही है. देश में स्वर्णिम चतुर्भुज का अहम हिस्सा है हाईवे।  गड्ढों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं.  इसमें कई मासूमों की जान जा रही है।कई लोगों को झोंपड़ी का जीवन जीना पड़ रहा है। इस बीच, वाहन बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। इसलिए, राजमार्गों को गड्ढों से मुक्त करें या फिर टोल संग्रह बंद करें। पुर्व सांसद बलिराम जाधव के नेतृत्व में इस मौके पर पीएनएस सदस्य अशोक पाटिल, पूर्व जिला परिषद सदस्य कल्याणी तारे, पूर्व डिप्टी चेयरमैन कविता किरकिरा, वरिष्ठ कार्यकर्ता सदानंद पाटिल, किशोर किनी, अशोक पाटिल, पूर्व डिप्टी सरपंच प्रणय ने टोल वसूली पर रोक लगा दी. कसार, अधिवक्ता नितिन भोईर, नितिन साने, नाना पाटिल, बबन नमकुड़ा, दिगबर पाटिल, विशाल पाटिल, संदीप पाटिल, कल्पेश पाटिल, नितिन तारे, नामदेव घरत, वैभव जाधव और बाविआ  के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.

You may also like

Leave a Comment