Home मुंबई-अन्यपूर्व उपनगर कुर्मी समाज ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

कुर्मी समाज ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

by zadmin

कुर्मी  समाज  ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव 

पथिक संवाददाता 
मुंबई:
: महाराष्ट्र कुर्मी  क्षत्रिय समाज ने  15 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव (स्वतंत्रता के 75 वर्ष) पर समारोह का आयोजन  चंदनबाग स्थित  मुलुंड हाई स्कूल हाल, में  डॉ.बाबुलाल सिंह पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। 
   इस अवसर पर प्रमुख अतिथि  के रूप में राजमणि  पटेल (सांसद राज्य सभा,म.प्र.),हुसैन दलवाई (पूर्व सांसद, मंत्री),मो.आरिफ (नसीम)खान (पूर्व  मंत्री) उपस्थित थे. ।   सम्मानित अतिथियों  में बी.के.तिवारी (पूर्व  नगरसेवक),किलाचंद यादव (अध्यक्ष- यादव महासभा,),समाजसेवी डॉ.हरीश सिंह,,डॉ.आर.आर.सिंह,के.एन.सिंह,विनायक घाणेकर,राजाराम पाल,दयाशंकर सिंह, मेवालाल सिंह उपस्थित थे. । कार्यक्रम का संचालन  डॉ.यु.पी.सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ सचिन सिंह, अजय पटेल,डॉ आर एम पाल,मनोज सिंह, मैथ्यू चेरियन,शंकर सिंह, शरीफ खान,राकेश मिश्रा,नवीन सिंह, संदेश सिंह,ए.एस.अंसारी,हरिकेश यादव,बबीता गुप्ता का विशेष योगदान रहा।

You may also like

Leave a Comment