Home ठाणे मनपा के तिरंगा विक्री केंद्र पर उमड़ी भीड़

मनपा के तिरंगा विक्री केंद्र पर उमड़ी भीड़

by zadmin

मनपा आयुक्त ने खरीदा तिरंगा, ठाणेवासियों से भी की तिरंगा खरीदने की अपील,
मनपा के तिरंगा विक्री केंद्र पर उमड़ी भीड़

पथिक संवाददाता,

ठाणे : स्वतंत्रता दिवस के गौरवशाली इतिहास की याद में केंद्र और राज्य सरकारों के दिशा-निर्देशों के अनुसार ‘घर घर तिरंगा’ उत्सव गर्व के साथ मनाया जा रहा है. इस पहल के तहत ठाणे मनपा मुख्यालय में तिरंगा बिक्री केंद्र शुरू किया गया. इस विक्री केंद्र में तीन दिन पहले जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने तिरंगा खरीदा था. वहीँ बुधवार को मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा ने स्वयं तिरंगा खरीदा और ठाणेकरों से तिरंगा खरीदकर उत्सव में भाग लेने की अपील की. 
आजादी के 75वें सालगिरह पर इसे अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जाने वाला है. इसके अनुसार 13 से 15 अगस्त 2022 तक ‘घर घर तिरंगा’ उत्सव मनाया जाएगा. भारतीय ध्वज संहिता के अनुसार, राष्ट्रीय ध्वज को हर उस स्थान पर फहराया जाना चाहिए जहां उसकी गरिमा बनी रहे और यह स्पष्ट रूप से दिखाई दे. फटा हुआ या टूटा हुआ झंडा नहीं फहराना चाहिए, झंडे को किसी अन्य झंडे के साथ नहीं फहराना चाहिए या उसी समय उसी पोल पर दूसरे झंडे के साथ नहीं फहराना चाहिए. 
यदि झंडा किसी खुली जगह या घर पर फहराना है तो 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक दिन-रात फहराया जा सकता है. साथ ही इस अवधि के दौरान राष्ट्रीय ध्वज को सावधानी से संरक्षित किया जाना चाहिए. हालांकि, मनपा आयुक्त डॉ विपिन शर्मा ने नागरिकों से झंडा खरीदने और घर पर तिरंगा मनाने का आग्रह किया. 
आयुक्त डॉ शर्मा ने कहा कि ठाणे मनपा मुख्यालय और मनपा के सभी प्रभाग समिति कार्यालयों में तिरंगे को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने नागरिकों से आवाहन किया है कि वे 13 से 15 अगस्त 2022 तक घर-घर तिरंगा के पहल के तहत खरीदे गए राष्ट्रीय ध्वज की एक तस्वीर व्हाट्सएप नंबर 7039680034 या ईमेल tiranga@thanecity.gov.in पर भेजें. जिससे इस उत्सव को व्यापक स्वरूप मिल सकें. 

You may also like

Leave a Comment