Home मुंबई-अन्यपश्चिम उपनगर मुंबई महानगरपालिका ने 18000 गड्ढे भरे

मुंबई महानगरपालिका ने 18000 गड्ढे भरे

by zadmin

महानगरपालिका ने 18000 गड्ढे भरे,

सर्वाधिक गड्ढे पश्चिम उपनगर के मालाड में 

मुंबई,: मुंबई महानगरपालिका ने 25 जुलाई तक 18000 गड्ढों को भरने का दावा किया है. लेकिन मुंबई की सडकों पर गड्ढों के घटने का नाम नहीं है. मुंबई में 1900 किलोमीटर की सड़क में कितने खड्डे हैं यह मनपा को भी पता नहीं है. भारी बरसात के कारण हर वर्ष मुंबई की सड़कों पर खड्डे उग आते हैं. इनकी मरम्मत पर हजारों रुपये खर्च होते है. इस बार की  बारिश के कारण सड़कें सचमुच बह गई हैं, जिससे नगर निगम को नागरिकों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. इसीलिए मुंबई नगर निगम ने सड़क के गड्ढों के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने का फैसला किया है. फिलहाल ठंडे मिश्रण से गड्ढों को भरने का काम तेजी से चल रहा है. उसके आधार पर करीब 18,000 गड्ढे भरे जा चुके हैं,। हालांकि, चूंकि गड्ढे की समस्या अभी भी खत्म नहीं हुई है, इसलिए मुंबईकरों को गड्ढों और गड्ढों के कारण होने वाले ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता है।
महानगर पालिका ने 25 जुलाई तक करीब 18 हजार गड्ढों को भरने का दावा किया है और 15 हजार 588 गड्ढों को कोल्ड मिक्स से भरा गया है. साथ ही नगर पालिका के केंद्रीय निकाय के माध्यम से ठेकेदारों द्वारा 1,154 और 1,266 गड्ढों को भरा गया है. जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक 1294 गड्ढे मालाड में ,गोरेगाव में 1088,अँधेरी में 1199 ,गोवंडी में 860,भांडुप में 780 ,चेंबूर में 584  और बोरीवली में 406 गड्ढे भरे गए हैं.  

You may also like

Leave a Comment