Home मुंबई-अन्य महाराष्ट्र में मेडिकल की 150 सीटें बढ़ेगी

महाराष्ट्र में मेडिकल की 150 सीटें बढ़ेगी

by zadmin

महाराष्ट्र में मेडिकल की 150 सीटें बढ़ेगी

 पथिक संवाददाता 

 मुंबई,: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय  देश के विभिन्न राज्यों में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाने की योजना पर काम कर  रहा है. इसके तहत हर राज्य को अलग-अलग संख्या में अतिरिक्त सीटें आवंटित की जाएँगी.ये सीटें पुराने मेडिकल कॉलेजों  को ही दी जाएंगी. इस तरह महाराष्ट्र  के हिस्से में कुल 150 अतिरिक्त एमबीबीएस सीटें आएंगी. ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय  ने लोकसभा में सांसद डॉ हीना गावित और  डॉ श्रीकांत एकनाथ शिंदे को एक लिखित जवाब में दिया है. 

देशभर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय  कुल 3495 सीटें बढ़ाने पर विचार चल रहा है. इनमें से राजस्थान को कुल 700 सीटें देने की योजना है. दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश है जिसे 600 सीटें दी जाएंगी. मंत्रालय ने अपने जवाब में आगे बताया कि पिछले पांच सालों में मेडिकल कॉलेजों में 24404 सीटें बढ़ाई गई हैं. और कुल 132 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं.

============

You may also like

Leave a Comment