Home ठाणे ठाणे क्षेत्र के निवासियों के लिए मनपा ने लगाया कोरोना का बूस्टर डोज शिविर

ठाणे क्षेत्र के निवासियों के लिए मनपा ने लगाया कोरोना का बूस्टर डोज शिविर

by zadmin

ठाणे क्षेत्र के निवासियों के लिए मनपा ने लगाया कोरोना का  बूस्टर डोज शिविर 

पथिक संवाददाता 

ठाणे,:  केंद्र सरकार के आदेशानुसार स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर ठाणे महानगरपालिका ने शहर के 32 केंद्रों पर बूस्टर डोज की सुविधा उपलब्ध कराई है. शहर के विभिन्न हिस्सों में लगाए गए कैंप में शहर के निवासियों को बूस्टर डोज दी जा रही है. इन केंद्रों के अलावा “हर घर दस्तक योजना” के तहत भी मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर बूस्टर डोज दी जा रही है. इसके तहत मनपा द्वारा पिछले तीन दिनों में 9,295 नागरिकों को बूस्टर डोज दिया जा चुका है. इस पहल के अलावा, ठाणे मनपा क्षेत्र के निवासियों से कोविड कॉल सेंटर के माध्यम से मोबाइल पर संपर्क कर बूस्टर खुराक जल्द से जल्द लेने की अपील की जा रही है. 

ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में अब तक 17 लाख 9 हजार नागरिक कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं. इनमें से 16 लाख 70 हजार नागरिकों ने मनपा की सीमा के भीतर टीका लगवाया है, जबकि शेष नागरिकों ने मनपा की सीमा के बाहर टीका लिया है. वैक्सीन की पहली खुराक लेने की दर 100 प्रतिशत है. शहर में 87 प्रतिशत के साथ अब तक 14 लाख 26 हजार नागरिकों ने वैक्सीन की दूसरी खुराक ली है. महानगरपालिका का अनुमान है कि शेष 13 प्रतिशत नागरिकों ने महानगरपालिका क्षेत्र के बाहर टीका लिया है. जबकि अब तक 97 हजार 536 नागरिक बूस्टर डोज ले चुके हैं.
मनपा स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त मनीष जोशी ने कहा कि 60 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को बूस्टर डोज देने के आदेश दिए थे. इससे मनपा के केंद्रों पर प्रतिदिन ली जाने वाली बूस्टर डोज का आंकड़ा दो सौ के भीतर है. लेकिन स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर केंद्र सरकार ने सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वायरस निवारक वैक्सीन की बूस्टर खुराक नि:शुल्क देने का आदेश दिया है और इससे नागरिकों को बूस्टर डोज लेने के लिए आगे इसलिए मनपा के 32 केंद्रों के अलावा शहर के विभिन्न हिस्सों में टीकाकरण शिविर लगाया जा रहा है. साथ ही नागरिकों को कॉल सेंटर द्वारा बूस्टर डोज लगाने की अपील मनपा प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है. 

You may also like

Leave a Comment