ठाणे जिला में 44 लाख 39 हजार 167 नागरिक बूस्टर डोज के पात्र,
सरकारी टीकाकरण केंद्र पर मिलेगा मुफ्त बूस्टर खुराक
ठाणे:- जिले के 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को शुक्रवार से सरकारी टीकाकरण केंद्र पर कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज नि:शुल्क दी जा रही है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी गंगाधर पारगे ने बताया कि जिले में बूस्टर खुराक के लिए पात्र नागरिकों की संख्या 44 लाख 39 हजार 167 है और वैक्सीन की दूसरी खुराक के बाद 6 महीने या 26 सप्ताह पूरे करने वाले नागरिक एहतियाती खुराक के लिए पात्र होंगे.
जिला कलेक्टर राजेश नार्वेकर एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. रूपाली सतपुते के मार्गदर्शन में ठाणे जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. बूस्टर खुराक लेने के लिए नागरिकों को दो खुराक का प्रमाण पत्र और एक पंजीकृत मोबाइल लाना होगा. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अंजली चौधरी ने बताया कि यह खुराक ऑनलाइन पंजीकरण के साथ-साथ सीधे टीकाकरण केंद्रों पर जाकर भी लिया जा सकता है. जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा पाटिल, जिला परिषद उपाध्यक्ष सुभाष गोटीराम पवार, स्वास्थ्य एवं निर्माण अध्यक्ष वंदना भांडे ने बूस्टर डोज के पात्र नागरिकों से डोज समय पर लेने का आवाहन किया है.