Home अपराध गांजा तस्कर गिरफ्तार, 350 किलो गांजा बरामद

गांजा तस्कर गिरफ्तार, 350 किलो गांजा बरामद

by zadmin

गांजा तस्कर गिरफ्तार, 350 किलो गांजा बरामद 

ठाणे : ठाणे क्राइम ब्रांच की यूनिट 5 की टीम ने भिवंडी के काल्हेर इलाके से 35 लाख रुपये मूल्य की 350 किलोग्राम गांजा जब्त की है. इस मामले में विकास चौबे नामक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.
कुछ दिन पहले अपराध जांच शाखा की यूनिट पांच ने काल्हेर में जाल बिछाकर गांजा जमा कर रहे अंबालाल जाट (30) को गिरफ्तार किया था. उस वक्त पुलिस ने उसके टेंपो से 110 किलो गांजा जब्त किया था. 
अंबादास से पूछताछ की गई तो पूछताछ में विकास चौबे का नाम आया. पुलिस ने चौबे को काल्हेर से गिरफ्तार किया. उसके बाद पुलिस ने उसके गोदाम से 350 किलो गांजा जब्त किया. पुलिस ने बताया कि इस गांजे की कुल कीमत 35 लाख 3 हजार 350 रुपये है. 
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विकास घोडके ने बताया कि इस मामले में अब तक 460 किलोग्राम गांजा जब्त किया जा चुका है और इसमें अंतरराज्यीय गिरोह सक्रिय हैं. आगे मामले की छानबीन की जा रही है. 


लड़कियों से देह व्यापार करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

ठाणे- ठाणे पुलिस ने लड़कियों से जबरन उनके मज़बूरी का फायदा उठाकर देह ब्यापार करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. ठाणे अपराध शाखा की अनैतिक मानव तस्करी रोकथाम इकाई के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश पाटिल को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम ने गुरुवार को एक फर्जी ग्राहक की मदद से कोपरी पूर्व परिसर में छापेमारी की. जिसके बाद पुलिस दलाल को धर दबोचा. गिरफ्तार दलाल के खिलाफ कोपरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. जबकि पीड़ित लड़कियों को रिहा कर दिया गया. आगे मामले की जांच कोपरी पुलिस कर रही है. 

You may also like

Leave a Comment