संस्कार भारती ने 135 मेधावी छात्रों का किया सम्मान
पथिक संवाददाता
वसई,11 जुलाई:संस्कार भारती की ओर से यहां के वसंत नगरी-एवरशाइन में दसवीं में उत्तीर्ण मेधावी छात्रों का सत्कार और सम्मान किया गया. वसंत नगरी के जोशी हॉल में रविवार संपन्न कार्यक्रम में लगभग 135 विद्यार्थियों को ट्रॉफी , मैडल , सर्टिफिकेट देकर स्वागत सत्कार किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे वसई – विरार शहर के भाजपा के अध्यक्ष राजन नाइक व अन्य सम्मानीय अतिथि थे डॉ.शेख मोहम्मद (डायरेक्टर राइट अकादमी ),डॉ ओमप्रकाश दुबे (डायरेक्टर दुबे मेडिकल कालेज ),राजू म्हात्रे (वसई – विरार शहर के भाजपा महामंत्री ) व अनेक गण्यमान लोग | इस अवसर पर भारत विकास परिषद् के डॉ गोपाल करपे , डॉ फूलमती सिंह ,धरम चंद डागा ‘, महेश चंद मिश्र भी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष श्री महेश चंद मिश्रा ने किया. मुख्य अतिथि राजन नाइक का स्वागत किया कार्याध्यक्ष अशोक भाटिया ने व राजू म्हात्रे का स्वागत कोषाध्यक्ष महेंद्र जोशी व अन्य गणमान्य लोगो का स्वागत किया रामनारायण तिवारी ने।संस्था के महामंत्री अखिलेश मिश्रा ने बताया किभारी बरसात के बावजूद भी हम संस्था के कार्यकर्ताओं के दम पर कार्यक्रम को सफल बना सके हैं. आहे इसी तरह के कार्यक्रम कर छात्रों को प्रोत्साहित करते रहेंगे. कार्यक्रम की सफलता के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापन किया। संस्कार भारती की ओर इस कार्यक्रम में पधारे गणमान्य जनों व् सहयोगियों का आभार प्रदर्शन देवेंद्र खन्ना ने किया।