शिक्षकों का मुलुंड में सत्कार
मुंबई:मुलुंड (पश्चिम) स्थित भानबाई निवास पर मुंबई कांग्रेस के मा.उपाध्यक्ष एवं महाराष्ट् कुर्मी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष समाजसेवी डॉ. बाबुलाल सिंह द्वारा बृहन्मुंबई महानगरपालिका माध्यमिक विभाग संचालित परेल(पूर्व)स्थित बारादेवी मनपा माध्यमिक हिंदी शाला के प्रिंसिपल राजधर भगवान प्रसाद पाण्डेय एवं भांडुप (पश्चिम)स्थित डाकयार्ड कालोनी मनपा माध्यमिक हिंदी शाला के विद्वान शिक्षक नीरज कृपाशंकर सिंह का मनपा माध्यमिक विशेषकर हिंदी माध्यम में एस.एस.सी. (दसवीं )में शत-प्रतिशत एवं उच्च अंक प्राप्त करने हेतु विद्यार्थियों का विशेष मार्गदर्शन करने हेतु शाल,पुष्प गुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया।समारोह में प्रमुख रूप से शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव, समाजसेवी महानंद सिंह, सुरेंद्र मिश्र ,डॉ. सचिन सिंह(अध्यक्ष-युवा ब्रिगेड एसोसिएशन), शिक्षा विद डॉ. आर.एम.पाल, नवीन सिंह,दयाशंकर पाल(कराटे प्रशिक्षक),शिक्षक नेता मनीराम यादव ,ओम प्रकाश यादव,मनोज सिंह उपस्थित थे।