Home ठाणे कोपरी के 355 परिवारों को मिला किराया, इमारत के निर्माण को भी मिली गति

कोपरी के 355 परिवारों को मिला किराया, इमारत के निर्माण को भी मिली गति

by zadmin

कोपरी के 355 परिवारों को मिला किराया, इमारत के निर्माण को भी मिली गति
ठाणे : स्लम पुनर्वास परियोजना में भाग लेने वाले कोपरी के 355 परिवारों बकाया किराया आखिरकार बिल्डर से मिल गया है. साथ ही बंद पड़े इस योजना का काम शुरू हो गया है. यहां के निवासियों ने इन परिवारों को न्याय दिलाने के प्रयासों के लिए भाजपा के पूर्व नगरसेवक भरत चव्हाण का आभार माना.     ठाणे के कोपरी परिसर में समन्वय समिति और मित्रधाम सोसाइटी के 355 सदस्यों की भागीदारी से स्लम पुनर्वास परियोजना को लागू किया जा रहा है. नए घर को लेकर लोगों को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन, पिछले डेढ़ साल से बिल्डर द्वारा किराया नहीं देने से रहवासियों की आर्थिक स्थिति और खराब हो गई थी. घर छोड़कर किराए के परिवारों को आर्थिक मोर्चे पर संघर्ष करना पड़ा. परियोजना पर काम ठप होने के कारण निवासियों को निर्वासित कर दिया गया था. इसको लेकर रहवासियों ने भाजपा के पूर्व नगरसेवक भरत चव्हाण से शिकायत की थी. इसके बाद इस मुद्दे को लेकर स्थानीय पूर्व नगरसेवक भरत चव्हाण और ओंकार चव्हाण ने ठाणे में धरना दिया. साथ ही मंत्रालय के बाहर भी आंदोलन किया था.हाल ही में भाजपा विधायक संजय केलकर और विधायक निरंजन डावखरे के मार्गदर्शन में स्लम पुनर्वास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश लोखंडे के साथ एक बैठक हुई. साथ ही क्षेत्रवासियों के दुख-दर्द भी उनके सामने रखा गया. उसके बाद एसआरए के सीईओ लोखंड ने बिल्डर को तुरंत किराया देने का निर्देश दिया था. उनके मुताबिक अब 355 परिवारों को उनका बकाया किराया मिल चुका है. 

You may also like

Leave a Comment