Home राजनीति  पंचायत चुनाव के लिए 5 लाख 57 हजार 191 नामांकन

पंचायत चुनाव के लिए 5 लाख 57 हजार 191 नामांकन

by zadmin

मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को सिर्फ आठ घंटों में 1.19 लाख से ज्यादा प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए पर्चा भरा। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत सोमवार रात 8 बजे तक 5 लाख 57 हजार 191 नाम नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। पंचायत चुनाव में महिला प्रत्याशियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 7794 अभ्यर्थियों में से 3557 पुरुष और 4236 महिला एवं एक अन्य अभ्यर्थी है। वहीं जनपद पंचायत सदस्य के लिए कुल 36,020 अभ्यर्थियों में से 15709 पुरुष और 20311 महिला अभ्यर्थी हैं। सरपंच पद के लिए कुल 1 लाख 40 हजार 109 अभ्यर्थियों में से 65 हजार 624 पुरुष और 74 हजार 476 महिला एवं 9 अन्य अभ्यर्थी हैं। पंच पद के लिए कुल 3 लाख 73 हजार 268 अभ्यर्थियों में से एक लाख 75 हजार 556 पुरुष, एक लाख 97 हजार 711 महिला और एक अन्य अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए हैं।

You may also like

Leave a Comment