Home मनोरंजन पटना के स्मार्ट थियेटर में लेटकर देखिये फिल्म

पटना के स्मार्ट थियेटर में लेटकर देखिये फिल्म

by zadmin

पटना के स्मार्ट थियेटर में लेटकर देखिये फिल्म 

पटना. बिहार की राजधानी पटना में फिल्‍म देखने के शौकीनों के लिए अच्‍छी खबर है. शहर में ऐसा स्‍मार्ट थिएटर खुला है, जहां पर आप बैठने के साथ ही लेटकर भी फिल्‍म देखने का लुत्‍फ उठा सकेंगे. बता दें कि बड़े-बड़े शहरों में मल्‍टीप्‍लेक्‍स का कल्‍चर आ चुका है. इस बीच पटना में ऐसा थिएटर ओपन हुआ है, जहां आप बेहद आराम के साथ फिल्‍म देखने का मजा ले सकते हैं. यहां आरामदायक कुर्सियों के साथ ही सोफानुमा चेयर की सुविधा मुहैया कराई जा रही है, ताकि दर्शक बिना किसी कठिनाई के पूरे आराम के साथ फिल्‍म देखने का लुत्‍फ उठा सकें.

image.png

पटना और ज्यादा स्मार्ट बन रहा है. बिहार में कई सिनेमा हॉल हैं, लेकिन प्रदेश की राजधानी सहित कई अन्‍य शहरों में अब मल्टीप्लेक्स कल्चर की शुरुआत हो चुकी है. पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया और दरभंगा जैसे शहरों में लोग मल्टीप्लेक्स कल्चर को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इन सबके बीच पटना में अब फिल्म देखने के नए-नए तरीके भी सामने आ रहे हैं. अब चेयर पर बैठकर फिल्म देखने के बजाय लोग सोफे पर लेटकर फिल्म देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. पटना में सिनेप्लेक्स स्मार्ट थिएटर लोगों को खूब पसंद आ रहा है.राजा बाजार फ्लाईओवर पाया नंबर 29 के सामने स्मार्ट थिएटर की शुरुआत की गई है. इसमें आप आराम से लेटकर 3 घंटे तक फिल्म का मजा ले सकते हैं साथ ही स्मार्ट थिएटर में टिकट की कीमत भी काफी कम रखी गई है. यहां पर अगर आप आते हैं तो आपको 250 या 260 रुपये में टिकट खरीदना होगा. यह थिएटर उन लोगों को काफी भा रहा है, जिन्हें फिल्म देखना तो खूब पसंद है लेकिन 3 घंटे बैठना उनके लिए मुश्किल होता है. अब ऐसे लोग इस थिएटर में आकर सोफे पर लेटकर फिल्म का मजा ले सकते हैं.सिनेप्लेक्स स्मार्ट थिएटर में एक साथ 50 लोग फिल्म देख सकते हैं. जल्द ही कपल्स के लिए भी सिनेप्लेक्स स्मार्ट थिएटर में कपल सोफे लगाए जाएंगे. इन सोफों पर कपल एक साथ फिल्म देखने का आनंद उठा सकेंगे. स्मार्ट थिएटर में फिल्म देखने आए लोगों का कहना है कि यहां पर लेटकर फिल्म देखना काफी आनंददायक है. उन्हें लग रहा है वह दिल्ली के किसी स्मार्ट थिएटर में हैं.

You may also like

Leave a Comment