मनसे नेता देशपांडे व धुरी को मिली अग्रिम जमानत
मुंबई,19 मई : पिछले कुछ दिनों से लापता मनसे नेता संदीप देशपांडे और संतोष धुरी को मुंबई पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद आखिरकार राहत मिली है. दोनों नेताओं को सेशन कोर्ट ने गिरफ्तारी से पहले जमानत दे दी है। हालांकि कोर्ट ने जमानत देते समय उन पर कुछ शर्ते लगाई हैं।
संदीप देशपांडे और संतोष धुरी को अदालत ने सशर्त अग्रिम जमानत दी है। विशेष लोक अभियोजक प्रदीप घरात ने कहा कि इस मामले की जांच पूरी होने तक उन्हें हर महीने की पहली और 16 तारीख को थाने भी जाना होगा। घरात ने यह भी कहा कि अगर देशपांडे और धुरी ने जांच में सहयोग नहीं किया तो उनकी गिरफ्तारी से पहले की जमानत रद्द की जा सकती है और पुलिस अदालत जा सकती है.