लायंस क्लब का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ
कपिल देव खरवार
मुंबई : लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3231ए 2 लायन डॉ नीरज झा के संयोजन में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.इसका आयोजन डॉ झा फिजियो वर्ल्ड सिग्नेचर बिजनेस पार्क, फिजियो वर्ल्ड,डेंटल वर्ल्ड,फोर्टिस हॉस्पिटल,स्पेक्ट्रम लेबोरेटरी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था ।शिविर का उदघाटन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पी एम जे एफ लायन एल जे तावरी ने किया।लायन डॉ नीरज झा ने गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन किया।एल जे तावरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लायंस क्लब लोगों के स्वास्थ्य के लिये हमेशा से काम कर रहा है।अब तक सैकड़ों जरुरतमंद लोगों ने इस मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठा चुके हैं।मानव सेवा के लिये लायन डॉ नीरज झा और लायन डॉ तन्वी झा और उनके सभी सहयोगियों का आभार और दिल से अभिनंदन करना चाहता हूँ।लायन डॉ नीरज झा ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि मैं और मेरी धर्म पत्नी लायन डॉ तन्वी झा दोनों ही लायंस क्लब से जुड़े हुए हैं।क्लब का मुख्य उद्देश्य लोगों की सेवा करना है।हम लोग चिकित्सक होने के नाते लोगों को निरोग और स्वास्थ्य बनाये रखने के लिए अपने से जो भी बन सके हमेशा करने कोशिश में रहते हैं।कांग्रेस नेता लक्ष्मण कोठारी,पर्यावरण प्रेमी लायन सरोज शर्मा,पूर्व लायन प्रेसीडेंट रुक्मिणी खरटमोल,पूर्व नगर सेवक विठ्ठल खरटमोल,ठाकुर विजय सिंह,प्रसाद विश्वकर्मा,अनुराधा वैती,लायन डॉ अरविंदर संधू,लायन सदा चोपडा,लायन डॉ शाहनवाज भी शिविर में उपस्थित थे।दिल्ली एम्स के डॉ अनुराग झा एम सी एच न्यूरो सर्जन और उनकी पूरी टीम लायन डॉ तन्वी झा दंत चिकित्सक और उनकी पूरी टीम ने शिविर में आये 436 जरुरतमंद लोगों के स्वास्थ्य की बिना मूल्य जांच कर उनका उचित मार्गदर्शन किया। सैकड़ों लोगों के आंखों की जांच,मधुमेह,रक्तचाप,ई सी जी,फिजियोथेरेपी और कई लोगों के दाँतों की मुफ्त जांच कर उन्हें उचित सुझाव दिया गया।डॉ हुदा कुरैशी,डॉ फातिमा दिवान,डॉ प्राजक्ता एडके और सहायक दिपाली,रूपाली,श्रद्धा,स्मिता,पायल ने शिविर को कामयाब बनाने के लिये अपना पूरा सहयोग दिया।शिविर के समापन पर लायन डॉ नीरज झा ने सभी के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया।