मंत्रियों के बंगले की बिजली गुल होने से अफरा तफरी
पथिक संवाददाता
मुंबई, मंगलवार शाम मंत्रालय के सामने स्थित मंत्रियों के घरों की बिजली डेढ़ घंटे गुल होने से उद्धव सरकार के मंत्रियों की भारी किरकिरी हुई.
यह बताया गया कि बेस्ट की बिजली व्यवस्था पर बिजली की मांग के अतिरिक्त दबाव के कारण मुंबई में बिजली की कटौती अक्सर होती है। पिछले हफ्ते मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक के दौरान बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई थी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, जो ऑनलाइन बैठक में भाग ले रहे थे,उनका सम्पर्क टूट गया था । मंगलवार सुबह करीब 10 बजे मरीन ड्राइव क्षेत्र में तकनीकी खराबी के कारण बिजली गुल हो गई। शाम करीब साढ़े पांच बजे फिर से बिजली आपूर्ति ठप हो गई और मंत्रालय के सामने मंत्री के बंगले में आग लग गई. रोजगार गारंटी योजना मंत्री संदीपन भुमरे और कई अन्य लोगों को अंधेरे और गर्मी में काम करना पड़ा। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी. बे\ बेस्ट के जनसंपर्क अधिकारी मनोज वरदे ने बताया कि शाम सात बजे तक पूरे क्षेत्र में चरणों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी.
==================\\\\