Home मनोरंजन भोजपुरी का पहला ओटीटी ऐप ‘चौपाल’ हुआ लॉन्च

भोजपुरी का पहला ओटीटी ऐप ‘चौपाल’ हुआ लॉन्च

by zadmin

भोजपुरी का पहला ओटीटी ऐप ‘चौपाल’ हुआ लॉन्च

नई दिल्ली,; भोजपुरी सिने लवर्स के लिए पहला भोजपुरी ऐप चौपाल लॉन्च हो गया है। भोजपुरी मेगा स्टार मनोज तिवारी ने ऐप को लॉन्च किया और इस ऐप की शुरुआत पवन सिंह की वेब सीरीज ‘प्रपंच’ से हुई है। उत्तर पूर्व दिल्ली के सांसद और भोजपुरी मेगा स्टार मनोज तिवारी ने चौपाल ऐप की लॉन्चिंग पर कहा कि भोजपुरी का कोई ओटीटी प्लेटफार्म नहीं था, जिसपर हम भोजपुरी की फिल्में और वेब सीरीज देख पाएं लेकिन अब संदीप बंसल द्वारा अभय सिन्हा की मदद से लॉन्च किए गए ओटीटी प्लेटफार्म चौपाल के जरिए 35 करोड़ भोजपुरियों का यह सपना भी पूरा हो रहा है। चौपाल ऐप की शुरुआत पवन सिंह की वेब सीरीज ‘प्रपंच’ से हुई है। वेब सीरीज ‘प्रपंच’ में पवन सिंह, साबिहा अली खान (शहनूर), ज़फ़र वारिस खान, साहिबा ज़फ़री, बृज भूषण शुक्ला और विनीत विशाल मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।

You may also like

Leave a Comment