सुभाष दलवी कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी के “मानद डॉक्टरेट”की उपाधि से सम्मानित
मुंबई: महानगरपालिका के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन,के विशेष कार्य अधिकारी, सुभाष दलवी, को हाल ही में कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी (अमेरिका )ने “मानद डॉक्टरेट”की उपाधि से सम्मानित किया है. यह उपाधि उन्हें “पर्यावरण संरक्षण के लिए सतत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन” के योगदान के लिए दिया गया है.श्री दलवी यह उपाधि प्राप्त करने वाले पहले महानगरपालिका अधिकारी हैं।श्री दलवी ने विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की है।इस से पहले भी श्री दलवी अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं. ठोस कचरा प्रबंधन हो या मुंबई को प्लास्टिक मुक्त करने का अभियान श्री दलवी एक सैनिक की तरह कार्य करते हैं. उन्हें भारत सरकार का “राष्ट्रीय युवा पुरस्कार” और संयुक्त राष्ट्र “डिकेड्स ऑफ सस्टेनेबल एनर्जी का “पर्यावरण रत्न”सम्मान मिल चुका है.
श्री दलवी ने जनभागीदारी से तीन महीने में अस्वच्छ धारावी को “स्वच्छ क्षेत्र” में बदलकर 1997-98 में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया था. प्रशासनिक अधिकारी के साथ साथ वे अच्छे सामाजिक राजदूत हैं. श्री दलवी मनपा के विभिन्न स्वच्छ मुंबई परियोजनाओं जैसे “संत गाडगे बाबा त्रिसूत्री योजना” (स्वच्छता, स्वास्थ्य और स्वरोजगार) के साथ-साथ अभिनव “थ्री व्हीलर – कचरा संग्रह प्रणाली” के प्रणेता हैं. निर्भय पथिक परिवार उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देता है.