Home मनोरंजन जवानों के परिवारों पर आधारित फिल्म ‘भारत माझा देश आहे’ का ट्रेलर लांच

जवानों के परिवारों पर आधारित फिल्म ‘भारत माझा देश आहे’ का ट्रेलर लांच

by zadmin

सेना के जवानों के परिवारों पर आधारित  शानदार फिल्म ‘भारत माझा देश आहे’ का ट्रेलर लांच 
अमित मिश्रा

सैनिकों के परिवारों की स्थितियों-परिस्थितियों पर प्रकाश डालती  फिल्म ‘भारत माझा देश आहे’  का ट्रेलर बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी ने एक यादगार इवेंट के दौरान लांच किया । एबीसी क्रिएशन द्वारा प्रस्तुत व डॉ. आशीष अग्रवाल  निर्मित यह फिल्म पूरे महाराष्ट्र में 6 मई को रिलीज़ होगी।इस  फिल्म में गाने समीर सामंत के हैं और संगीत अश्विन श्रीनिवासन ने दिया है। महालक्ष्मी अय्यर, अश्विन श्रीनिवासन, अंकिता जोशी, संकेत नाइक, अथर्व श्रीनिवासन, विश्व झा जाधव, तनिष्का माने ने गानों को स्वरबद्ध किया है।  इस फिल्म की कहानी पांडुरंग कृष्ण जाधव की है और पटकथा और संवाद निशांत नाथराम धापसे का है।बता दें कि कुछ दिनों पहले इस फिल्म का गाना ‘भारत माता की जय’ दर्शकों के सामने आया था।  उस गाने में रणवीर सिंह राजे गायकवाड़ और देवांशी सावंत को दिखाया गया है। फिल्म में शशांक शेंडे, मंगेश देसाई, छाया कदम, हेमांगी कवि, नम्रता सलोखे और अन्य कलाकार हैं।बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी ने ट्रेलर लॉन्च अवसर पर कहा कि  “ऐसे मुद्दों पर तभी फिल्म बनती है जब मन में देशप्रेम की भावना हो।  इस प्रकार के विषय को संभालना आसान नहीं है क्योंकि यह बहुत ही नाजुक विषय है और इससे कई लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं। 
फिल्म के निर्देशक पांडुरंग कृष्ण जाधव ने कहा कि फिल्म कोल्हापुर के एक गांव पर आधारित है जहां हर घर से कम से कम एक व्यक्ति सेना में है।  इस सोच के युग में कि शिवाजी का जन्म पड़ोसी के घर में होना चाहिए, आज शिवाजी महाराज का जन्म सैनिक टाकली गाँव के घर-घर में हुआ है।  मैं इस गांव के हर सैनिक के परिवारों का सम्मान करता हूं।  भले  ही यह देशभक्ति पर आधारित फिल्म हो, लेकिन दर्शकों का पूर्ण मनोरंजन करने वाली फिल्म है जो एक सामाजिक संदेश भी देती है। 

You may also like

Leave a Comment