नवी मुंबई :जैन इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन तथा जनता की आवाज फाउंडेशन ने बुधवारको रक्तदान महाअभियान के अन्तर्गत नवी मुंबई के वाशी रेलवे स्टेशन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें जगजीवन राम अस्पताल की ओर से 180 बोतल रक्त संकलित किया गया. इस दौरान जनता की आवाज़ फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुन्दर बोथरा ने लोगों से अपील किया कि “भारत को सिर्फ भारत ही बोला जाये, इंडिया नहीं” ! इंडिया शब्द को संविधान संशोधन के माध्यम से हटाने के साथ साथ एवं “जन भाषा में न्याय” देने की मांग को सबके समक्ष रखा.
इस दौरान स्टेशन पर अतिथि के रूप में प्रमोद जोशी (सचिव – नवी मुंबई व्यापारी महासंघ), चन्द्र कान्त डेडिया (कच्छ युवक संघ), दर्शन पोपटउपस्थितथे .स्टेशन पर रक्तदान शिविर के आयोजन में मनोज पोसवालिया, बिपिन सुराणा, सखाराम बाबू उतेकर आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
जैन इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन के शीर्ष पदाधिकारी नवीन चंद्र डी. मेहता, महेंद्र तुरखिया, विजय कुमार जैन एवं जनता की आवाज फाउंडेशन से कानबिहारी अग्रवाल, रितेश पोरवाल तथा डॉ. एम. एल. गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका थी।
इस कार्यक्रम में GSTPM, महावीर इंटरनेशनल, श्री साधुमार्गी जैन संघ, समता युवा संघ, लायंस क्लब ऑफ मुंबई वालकेश्वर, लियो एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों का सहयोग महत्वपूर्ण रहा
यह रक्तदान महाअभियान जैन मुनि परम पूज्य गुरुदेव श्री नयपद्यसागर जी महाराज एवं विदुषी आर्य साध्वी श्री मयणा श्रीजी महाराज साहेब की प्रेरणा से आयोजित किया जा रहा है। इस से पहले मुंबई के 10 उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर 1100 रक्त संकलित किया गया.