सोशल मीडिया की वास्तविकताओं पर बनी डिज्नी + हॉटस्टार की पेशकश एस्केप लाइव’
अमित मिश्रा
डिज्नी + हॉटस्टार ने भारत में अपनी तरह का पहला सामाजिक थ्रिलर ‘एस्केप लाइव’ का ट्रेलर लॉन्च किया । यह आज के समय में सोशल मीडिया की वास्तविकताओं को बयां करता है। यह सीरीज़ 20 मई से केवल डिज़्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम करेगी।
इस बहुप्रतीक्षित शो के ट्रेलर का अनावरण निर्माता-निर्देशक सिद्धार्थ कुमार तिवारी के साथ शो की पूरी कास्ट ने किया जिसमें सिद्धार्थ, जावेद जाफरी, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, स्वास्तिका मुखर्जी, प्लाबिता बोरठाकुर, वलूचा डिसूजा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार शामिल थे इनके साथ ऋत्विक साहोरे, सुमेध मुद्गलकर, गीतिका विद्या ओह्यान, जगजीत संधू, रोहित चंदेल और बाल कलाकार आद्या शर्मा भी मौजूद थे।
एस्केप लाइव एक काल्पनिक कहानी है, जिसे जया मिश्रा और सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने लिखा है। ये बहुत ही सच्ची और वास्तविक लगती है । सिद्धार्थ कुमार तिवारी के वन लाइफ स्टूडियोज़ के तहत निर्मित नौ-एपिसोड की यह सीरीज प्रतिस्पर्धात्मक होने की मानवीय प्रवृत्ति और सफल होने के उनके अभियान पर जोर देती है। यह सीरीज भारत के विभिन्न शहरों में स्थापित है तो ऐसे में अलग अलग शहरों में बेस्ड स्टोरीज के डायलॉग्स को अलग अलग डायलॉग राइटर्स ने लिखा है ताकि क्षेत्रीय प्रामाणिकता बनी रहे।
निर्देशक सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने कहा कि “ जहां सोशल मीडिया सिर्फ एक आदत नहीं है, बल्कि इमोशनल एक्सप्रेशन्स का एक रूप बन गया है। जिंदगी पसंद-नापसंद या फॉलो और अनफ़ॉलो होने से कहीं ज्यादा आगे बढ़ गई है। सोशल मीडिया एक इकाई के रूप में अच्छा है या बुरा व्यक्तिपरक है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम किसकी कहानी बता रहे हैं और वे वास्तव में अपने जीवन से क्या चाहते हैं – क्या उनके सपने सच हैं? या वे केवल अपनी वास्तविकता से बचने की कोशिश कर रहे हैं।इसके मूल में एस्केप लाइव हमें सोशल मीडिया की दुनिया में रहने वाले लोगों के दिमाग में एक अंतर्दृष्टि प्रदान करता है।”
इस पर सीरीज़ के लीड एक्टर सिद्धार्थ ने कहा कि “जिस बात ने मुझे एस्केप लाइव की ओर आकर्षित किया वह थी स्क्रिप्ट और मेरा किरदार। इसने मुझे उत्साहित किया कि यह सोशल मीडिया से डील करता है, और जबकि किसी को अपनी इच्छानुसार करने की स्वतंत्रता है, कभी-कभी गुमनामी के साथ और कभी-कभी इसके बिना, यह हमेशा नैतिक प्रश्न भी लाता है कि क्या सही है और क्या गलत है।”
जावेद जाफरी का कहना है , “ एस्केप लाइव एक दिलचस्प कहानी है जो एक नाम बनाने, याद रखने और सफल होने की अधिकांश समकालीन मानव जाति की इच्छा को पकड़ती है, कभी-कभी इसे हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। इस उभरते हुए डिजिटल युग में, सीरीज मार्मिक है क्योंकि यह सोशल मीडिया की सुंदरता और डार्क साइड को पहचानती है। ”
श्वेता त्रिपाठी शर्मा जिन्होंने इस सीरीज़ में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ,उन्होंने कहा कि , एस्केप लाइव समसामयिक विषय पर आधारित है । मैं जो किरदार निभा रही हूं वह आशा और प्यार से भरा है, जिसे मैं बहुत पसंद करती हूं। यह एक सरप्राइज़ पैकेज है। मुझे यकीन है कि दर्शक उन्हें काफी पसंद करेंगे।”
डिज़्नी+ हॉटस्टार ने एस्केप लाइव में सांस्कृतिक प्रासंगिकता लाने के लिए बनारस, बैंगलोर, दिल्ली, जैसलमेर, मुंबई और गुजरात सहित पूरे भारत में कई अद्वितीय जगहों पर फिल्माया गया है । यह दिखाने के लिए कि सोशल मीडिया सुदूर क्षेत्रों के लोगों को भी कैसे प्रभावित कर रहा है।