Home राजनीति  सोनिया का प्रस्ताव ठुकराया, कांग्रेस में नहीं शामिल होंगे प्रशांत किशोर

सोनिया का प्रस्ताव ठुकराया, कांग्रेस में नहीं शामिल होंगे प्रशांत किशोर

by zadmin

नई दिल्ली। चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस से जुड़ने का एक और प्रयास असफल हो गया है। प्रशांत किशोर ने खुद ट्विट करके बताया है कि उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने और इम्पावर्ड एक्शन ग्रुप यानी ईएजी का हिस्सा बनने के कांग्रेस के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को उनकी नहीं, बल्कि नेतृत्व और सामूहिक इच्छाशक्ति की जरूरत है ताकि कांग्रेस की संरचनागत खामियों को दूर किया जा सके। बाद में कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्विट करके बताया कि कांग्रेस ने प्रशांत को पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है।

इसके पहले प्रशांत किशोर ने सोनिया गांधी के आवास 10, जनपथ पर हुई बैठक में छह सौ पन्नों का एक प्रेजेंटेशन दिया था। इस दौरान कांग्रेस के सारे बड़े नेता मौजूद थे। बैठक के बाद सोनिया ने एक कमेटी बनाई और उसे पीके के प्रेंजेटेशन पर विचार करने को कहा। बताया जा रहा है कि कमेटी के सदस्यों ने कहा कि प्रशांत किशोर दूसरी पार्टियों के साथ संबंध पूरी तरह से समाप्त करें तभी उनको कांग्रेस में शामिल किया जाए। कमेटी का यह सुझाव सोमवार को सोनिया गांधी को मिला। उसके अगले दिन मंगलवार को पीके ने कांग्रेस से जुड़ने की चर्चाओं पर विराम लगा दिया।

बहरहाल, मंगलवार को कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने ट्विट किया- कांग्रेस अध्यक्ष ने एक इम्पावर्ड एक्शन ग्रुप 2024 का गठन किया और प्रशांत किशोर को जिम्मेदारी देते हुए ग्रुप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। हम उनके द्वारा पार्टी के लिए किए गए प्रयासों और सुझावों की तारीफ करते हैं। सुरजेवाला के बयान के बाद खुद पीके इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वे कांग्रेस में शामिल नहीं हो रहे हैं।

You may also like

Leave a Comment