Home अर्थमंच ब्रिजस्टोन इंडिया ने मुंबई में लांच किया पहला सिलेक्ट प्लस कॉन्सेप्ट टायर स्टोर

ब्रिजस्टोन इंडिया ने मुंबई में लांच किया पहला सिलेक्ट प्लस कॉन्सेप्ट टायर स्टोर

by zadmin

ब्रिजस्टोन इंडिया ने मुंबई में लांच किया पहला सिलेक्ट प्लस कॉन्सेप्ट टायर स्टोर 

मुंबई, 26 अप्रैल, : नागरिकों में टायरों से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान करने के लिए ब्रिजस्टोन इंडिया ने मंगलवार को राज्य के पहले वॉक-थ्रू एजुकेटिव टायर स्टोर का शुभारंभ किया।कार मालिक या टायर के ग्राहक इस स्टोर पर उपलब्ध डिजिटल आधारित अनुभव और अपनी जरूरतों को ध्यान में रखकर ब्रिजस्टोन टायरों की एक विस्तृत श्रृंखला में से सही विकल्प चुनने में सक्षम होंगे। इस स्टोर में ग्राहकों को टायर तथा इससे जुड़ी सेवाओं के प्रभाव को समझाने के लिए प्रदर्शन भी किया जाता है, जिससे ग्राहकों को सर्वोत्तम टायर चुनने तथा उसका भरपूर उपयोग करने में मदद मिलती है।

टायर ही वाहन और सड़क के बीच संपर्क का एकमात्र साधन होते हैं और इसी वजह से वे चालक की पूरी सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसी वजह से ब्रिजस्टोन ग्राहकों को सड़क पर सुरक्षा का अनुभव प्रदान करने के अपने वादे पर कायम है।

यह सिलेक्ट प्लस कॉन्सेप्ट स्टोर 7- इवार्ड चंद्रकांत मेनन रोड, फ्लाईओवर ब्रिज के निकट स्थित है.ब्रिजस्टोन ने देश के विभिन्न शहरों में इस तरह के स्टोरों को शुरू करने की योजना भी बनाई है। इस स्टोर के उद्घाटन  के साथ, ब्रिजस्टोन ने अपने डीलरशिप स्टोर्स को डिजिटल बनाने के अपने लक्ष्य की ओर एक कदम आगे बढ़ाया है। ब्रिजस्टोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के  स्ट्रेटजी प्रमुख , रोहित माथुर  ने स्टोर के उदघाटन पर कहा कि टायर तथा इससे जुड़ी सेवाओं के क्षेत्र में सिलेक्ट प्लस स्टोर्स का कॉन्सेप्ट एकदम अनोखा है, जो ग्राहकों को इस संबंध में पूरी जानकारी प्रदान करता है।  ब्रिजस्टोन सिलेक्ट+ स्टोर्स पर कई तरह की सेवाएं उपलब्ध हैं. यहाँ डिजिटल टायर सलेक्शन डेस्क, प्रदर्शन और टायर सेवाओं की समझ के माध्यम से टायरों के चयन के बारे में बेहतर सलाह दी जाती है। उनकी सफल टायर सेवाओं तथा सर्विस पैकेज में एलाइनमेंट, बैलेंसिंग, नाइट्रोजन, रोटेशन आदि शामिल हैं। 

You may also like

Leave a Comment