Home अर्थमंच एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा

एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा

by zadmin

वाशिंगटन। टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया है। घाटे में चल रही इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को मस्क ने तीन लाख 37 हजार करोड़ रुपए में खरीदा है। इसे खरीदने के बाद उन्होंने एक ट्विट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वे ट्विटर के अल्गोरिद्म को ओपन सोर्स करेंगे ताकि लोगों का भरोसा बढ़े। उन्होंने अभिव्यक्ति की आजादी को लोकतंत्र की बुनियादी जरूरत बताते हुए कहा कि वे तमाम फर्जी अकाउंट्स बंद कराएंगे, हर इंसान की पहचान होगी और बोट्स से भी ट्विटर को मुक्ति दिलाएंगे।

इससे पहले ट्विटर के इंडिपेंडेंट बोर्ड के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने सोमवार को भारतीय समय के मुताबिक आधी रात के बाद इस सौदे पर अंतिम मुहर लगने का ऐलान किया। मस्क को ट्विटर के हर शेयर के लिए 54.20 डॉलर यानी 41 सौ रुपए से ज्यादा चुकाने होंगे। उनके पास पहले से ट्विटर में नौ फीसदी की हिस्सेदारी है और इस लिहाज से वे ट्विटर के सबसे बड़े शेयरधारक पहले से थे।

नए सौदे के बाद उनके पास कंपनी की सौ फीसदी हिस्सेदारी होगी और ट्विटर उनकी निजी कंपनी बन जाएगी। मस्क ने जिस दिन ट्विटर में नौ फीसदी शेयर होने का ऐलान किया था  उसके बाद से इसके शेयरों के दाम बढ़ रहे थे और अब मस्क ने उस समय से 38 फीसदी ज्यादा कीमत चुका कर ट्विटर को खरीदा है। ध्यान रहे मस्क ने पिछले हफ्ते कहा था कि उन्होंने ट्विटर को खरीदने के लिए 46.5 अरब डॉलर के फाइनेंस का इंतजाम किया है। इसके बाद ट्विटर के बोर्ड ने मस्क के ऑफर पर नए सिरे से विचार किया।

रविवार को मस्क के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए ट्विटर के बोर्ड की अहम बैठक भी हुई थी। उसके बाद सोमवार देर शाम को यह खबर आई थी कि ट्विटर के बोर्ड ने मस्क का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। इसके बाद यह तय हो गया था कि मस्क ही ट्विटर के नए मालिक होंगे। सोमवार को देर रात वे इसके मालिक बन गए। इसके बाद उन्होंने अभिव्यक्ति की आजादी की वकालत की और साथ ही ट्विटर को अनलॉक करने की बात कही।

You may also like

Leave a Comment