Home मुंबई-अन्य निरंकारी मिशन ने देश भर में लगाए 272 रक्तदान शिविर,50000 यूनिट रक्त जमा

निरंकारी मिशन ने देश भर में लगाए 272 रक्तदान शिविर,50000 यूनिट रक्त जमा

by zadmin

महाराष्ट्र में कुल 59  शिविरों का आयोजन

चेंबूर में 893,नालासोपारा में 916 एवं डोंबिवली में 354 यूनिट रक्त संकलित

मुंबई, 25  अप्रैल: – मानव एकता दिवस के अवसर पर बाबा गुरबचन सिंह जी की स्मृति में 24 अप्रैल को संत निरंकारी मिशन की ओर से पूरे देश में महा रक्तदान अभियान चलाया गया जिसमें 272  रक्तदान शिविर लगाये गए और लगभग 50000  यूनिट रक्त संकलित किया गया | इसमें से मुंबई एवं महाराष्ट्र में 59 शिविर आयोजित किए गए |

 मुंबई महानगर परिक्षेत्र में लगाये गये तीन शिविरों में से चेंबूर में 893 , नालासोपारा में 916  एवं डोंबिवली में 354 मिला कर कुल 2163 यूनिट रक्तदान किया गया | संत निरंकारी सत्संग भवन, माहूल रोड, चेंबूर में आयोजित रक्तदान शिविर में जे.जे.अस्पताल ने 154  यूनिट, संत निरंकारी रक्तपेढी ने 224 यूनिट, कूपर अस्पताल ने 139  यूनिट, सायन अस्पताल ने 112 यूनिट, मसिना अस्पताल ने 125  यूनिट एवं नवी मुंबई महानगरपालिका रक्तपेढी ने 139  यूनिट रक्त संकलित किया | चेंबूर के रक्तदान शिविर में मुंबई शहर, मुंबई उपनगर, नवी मुंबई, भाईंदर एवं उरण से आये हुए निरंकारी भक्तों ने रक्तदान किया |

पूरे भारतवर्ष में आयोजित इस महा रक्तदान अभियन का शुभारंभ सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने समालखा से किया | इस अवसर पर जूम ऐप के माध्यम द्वारा सभी शिविरों को सामूहिक रूप में अपना आशीर्वाद किया. 

You may also like

Leave a Comment