ठाणे मनपा में प्रशासक की नियुक्ति के बावजूद पदाधिकारियों के आवभगत में लगे कर्मचारी,
कांग्रेस ने कर्मचारियों को अन्य विभागों में क्या जाए तबादला
ठाणे-ठाणे मनपा के विभिन्न पदाधिकारियों ठाणे महानगरपालिका का कार्यकाल गत मार्च महीने में ही समाप्त हो गया है. लेकिन इस समय महापौर, उपमहापौर, विरोधी पक्ष नेता और प्रभाग समिति अध्यक्षों का कार्यकाल समाप्त हो गया है, जिस कारण वे अपने कार्यालय का उपयोग नहीं कर सकते हैं. लेकिन इसके बाद भी इन कार्यालयों में जो पूर्व पदाधिकारी आते हैं, तो ठाणे मनपा के अधिकारी और कर्मचारी उनकी सेवा में लगे रहते हैं. यह गलत प्रशासनिक परंपरा है. इस पर रोक लगना चाहिए. इन बातों का जिक्र करते हुए ठाणे कांग्रेस प्रवक्ता सचिन शिंदे ने मांग की है कि इस संदर्भ में अपेक्षित प्रशासनिक कार्रवाई कर उक्त कार्यालयों के दुरुपयोग को रोका जाए.
सचिन शिंदे का कहना है कि अब ठाणे मनपा का कार्यभार प्रशासन के जिम्मे है, ऐसी स्थिति में भी महापौर, उपमहापौर, विरोधी पक्ष नेता, प्रभाग समिति अध्यक्ष कार्यालय का उपयोग राजनीतिक दलों के पदाधिकारी कर रहे हैं. जबकि महापौर से लेकर प्रभाग समिति अध्यक्ष तक के कार्यकाल समाप्त हो चुका है.
शिंदे ने इस संदर्भ में ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा से लिखित आग्रह किया है कि वे इन कार्यालयों को अपने कब्जे में लेकर उसे राजनीतिक उपयोग के लिए बंद करें. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि इस समय ठाणे मनपा के कार्यकाल के समाप्त होने के चलते मनपा का कार्यभार प्रशासन के जिम्मे है. इस कारण उक्त कार्यालयों को प्रशासनिक कब्जे में लिया जाए तथा वहां राजनीतिक दखलंदाजी बंद कीजिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि जारी गतिविधि पर रोक नहीं लगाई गई, तो वे इसकी शिकायत राज्य के प्रधान सचिव और लोकायुक्त से भी करेंगे.