ठाणे जिले में बढ़े कोविड के मरीज, 24 घंटे में मिले 20 नए केस
आनंद पांडेय
ठाणे : ठाणे जिले में एक बार फिर वैश्विक कोरोना महामारी का संक्रमण बढ़ता नजर आ रहा है. गुरुवार को जिले में 20 नए प्रभावित मरीज दर्ज किए गए. चौंकाने वाली बात यह है कि ठाणे शहर से 16 मरीज सामने आए हैं. जबकि नवी मुंबई में 04 नए केस मिले है. ऐसे में ठाणे शहर एक बार फिर कोरोना की चपेट में आता दिखाई दे रहा है.
जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, ठाणे जिले में 20 नए कोविड पीड़ितों का पंजीकरण किया गया है. जिले में गुरुवार को कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन रिपोर्ट से पता चला है कि जिले में अब भी 47 सक्रिय कोरोना मरीज हैं. इस बीच, जिले में अब तक 6 लाख 96 हजार 968 मरीज कोरोना से मुक्त हो चुके हैं. जबकि कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 708942 और मृतकों की संख्या 11889 पर स्थिर है.
जिले की सभी महानगरपालिकाओं के हिसाब से देखा जाए तो गुरुवार को कल्याण डोंबिवली नगर निगम क्षेत्र-0, नवी मुंबई-4, उल्हासनगर-0, भिवंडी-0, मीरा भायंदर-0, बदलापुर-0, ग्रामीण क्षेत्र-0 कोरोना प्रभावित मरीज दर्ज किए गए हैं.
गुरुवार को मिले मरीज-20
गुरुवार को मृत मरीजों की संख्या-00
कुल मरीजों की संख्या-708942
कुल मृत्यु- 11889
ऐक्टिव मरीजों की संख्या-47
ठीक होने वाले मरीजों की संख्या – 69698